Lakhimpur Kheri News : डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
UPT | निरीक्षण करते डीएम

Dec 18, 2024 17:34

लखीमपुर खीरी में बढ़ रही ठण्ड और शीतलहरी के कारण होने वाली वाली समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर...

Dec 18, 2024 17:34

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी में बढ़ रही ठण्ड और शीतलहरी के कारण होने वाली वाली समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित, असहाय और कमज़ोर वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को देर रात नगर क्षेत्र के रोडवेज़ बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के नीचे स्थापित किए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान डीएम ने मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। 

रैन बसेरों में ठहरें लोगों से की डीएम ने बातचीत
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने रात के समय नगर क्षेत्र का भ्रमण कर नगर क्षेत्र में जलाये गये अलावों को देखा तथा इस दौरान  रोडवेज़, रेलवे स्टेशन तथा संकटा देवी चौराहे पर गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, जरूरतमंदो को कम्बल ओढ़ाया। निरीक्षण के दौरान डीएम को रैन बसेरे में ठहरे लोगों ने बातचीत में बताया कि अधिक ठंड लग रही है, तो डीएम ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। डीएम ने एक-एक कर सभी से बात करके सुविधाओं के बारे में पूछा। इस पर सभी ने रैन बसेरे में सभी ने व्यवस्था को अच्छा बताया। 

अधिकारियों को दिए निर्देश 
निरीक्षण के दौरान डीएम नेनगर पालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में अलाव अन्य प्वाईन्ट्स को बढ़ा दिया जाय। ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को जरूरतमंदों को कंबल वितरण पर काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां अभी तक जरूरतमंदों को कंबल प्राप्त न हो सके हो। उन्हें अतिशीघ्र कंबल अवश्य प्रदान कराएं। इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार मौजूद रहे।

Also Read

क्राइम कंट्रोल करने में माहिर आईपीएस आलोक सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, योगी सरकार से मिली एनओसी 

18 Dec 2024 10:34 PM

लखनऊ बढ़ा कद : क्राइम कंट्रोल करने में माहिर आईपीएस आलोक सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, योगी सरकार से मिली एनओसी 

वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर आलोक सिंह को नोएडा कमिश्नरेट बनने के बाद पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह डीजीपी के सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित हैं। और पढ़ें