वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया था, लेकिन बाघ पिंजरे में कैद होने के बजाय उसके पास बंधी बकरी और भैंस के पाड़े को खाकर भाग गया।
वन विभाग को चकमा देकर भागा बाघ : पिंजरे में बंधा चारा खाकर हो गया रफूचक्कर, देखते रह गए अधिकारी
Sep 14, 2024 15:51
Sep 14, 2024 15:51
- वन विभाग को चकमा देकर भागा बाघ
- पिंजरे में बंधा चारा खाकर रफूचक्कर
- देखते रह गए अधिकारी
ग्रामीणों में दहशत
मोहम्मदी वन रेंज में आदमखोर बाघ के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाघ ने 15 दिनों के भीतर दो ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया है, जिसमें 27 अगस्त को इमलिया गांव के अमरीश और 11 सितंबर को मूड़ा अस्सी गांव के जाकिर शामिल हैं। बाघ की भूख और शिकार की आदतें इस कदर बढ़ गई हैं कि उसने हाल ही में बकरी और पाड़े को भी अपना निशाना बनाया, हालांकि वह इन्हें पूरा खा नहीं सका। वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे अकेले खेतों में न जाएं और क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए गए हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
दिल्ली से बुलाए गए विशेषज्ञ
वन विभाग की टीम ने बाघ की लोकेशन को ट्रेस कर लिया है और चिह्नित क्षेत्र को आइसोलेट कर दिया है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ग्रामीणों के आवागमन को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इस अभियान में कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक, गोरखपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर और दिल्ली से भी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। विभाग ने बाघ की गतिविधियों की निगरानी के लिए तीन और पड्डे और बकरियां भी बांधी हैं। हालांकि, बाघ लगातार चकमा देकर बच रहा है।
पिंजरे के पास फिर बांधा गया चारा
महेशपुर वन रेंज में आदमखोर बाघ ने हाल ही में एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिससे क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन टाइगर के बावजूद, बाघ के खिलाफ अभी तक कोई निर्णायक सफलता नहीं मिली है। बाघ की चहलकदमी के चलते क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है और वन विभाग के कर्मचारी किसानों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। बाघ की इस गतिविधि ने ग्रामीणों की खेती-किसानी को भी प्रभावित किया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:16 PM
प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। और पढ़ें