ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का एक मामला सामने निकल कर आया है
लखीमपुर खीरी : कान्हा गौशाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, जिलाधिकारी ने शुरू की जांच
Dec 08, 2024 14:23
Dec 08, 2024 14:23
15 में पूरी की जाएगी मामले की जांच
डीएम ने कान्हा गौशाला' में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के मामले में कहा कि 15 दिनों के भीतर मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम निघासन राजीव निगम और पीडब्ल्यूडी के दो जेई को मौके पर भेजकर निर्माण सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजवाए। इसके साथ ही नगर पंचायत के ईओ दिनेश शुक्ला और जेई आर के नागर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि आरोप है कि उन्होंने घटिया सामग्री के इस्तेमाल को रोकने में लापरवाही बरती।
जिलाधिकारी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मामले की जांच जल्द पूरी की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा ताकि जनता को पूरी स्थिति से अवगत कराया जा सके।
Also Read
12 Dec 2024 10:04 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। और पढ़ें