शव की पहचान करने के बाद, पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शव के पास से काफी दुर्गंध आ रही थी...
Lakhimpur Kheri News : जंगल में मिला गुमशुदा व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
Dec 18, 2024 18:25
Dec 18, 2024 18:25
परिवार ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
वहीं मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामदयाल के रूप में हुई, जो 4 नवंबर को अपने खेत पर गए थे और शाम तक घर वापस नहीं लौटे थे। इस पर उनके परिवार ने सिंगाही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और उनका शव मंगलवार को जंगल में मिला। मृतक के पुत्र महेश दिवाकर ने शव की पहचान उनके पहने कपड़ों से की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इस मामले में सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत : नुकीली कीलें लगाकर किया गया रोकने का प्रयास,सिविल अस्पताल में मचा हड़कंप
Also Read
18 Dec 2024 10:34 PM
वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर आलोक सिंह को नोएडा कमिश्नरेट बनने के बाद पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह डीजीपी के सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित हैं। और पढ़ें