Lakhimpur Kheri News : आखिर कब तक चालू होगा चीनी मिल का नवीन सत्र, जानें पूरी डिटेल

आखिर कब तक चालू होगा चीनी मिल का नवीन सत्र, जानें पूरी डिटेल
UPT | सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां नही चालू होने से किसान परेशान

Nov 22, 2024 19:11

किसानों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का कब तक नवीन पेराई सत्र प्रारम्भ होगा किसी को नहीं पता सूत्रों...

Nov 22, 2024 19:11

Lakhimpur Kheri News : किसानों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का कब तक नवीन पेराई सत्र प्रारम्भ होगा किसी को नहीं पता सूत्रों की मानें तो चीनी मिल में ब्वायलर नंबर-4 में प्रेशर उठाया गया। जो कि 30 केजी के ऊपर नहीं गया जबकि मिल में टरबाइन चलाने के लिए 40 केजी प्रेसर चाहिए होता है।



हालांकि, चार नंबर और पांच नंबर ब्वायलर पर पिछले साल से ही कार्य चल रहा है और करोड़ों रुपए का खर्चा होने के बाद भी ब्वायलर का प्रेशर 40 मिनट्स भी नहीं रुक पाया। अब किसानों में चिंता और काफी रोष भी है। जिले की अधिकांश चीनी मिलें चल गई है। किसानों की मानें तो चीफ इंजीनियर ही इस साल आए हैं।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम को मिलेगा नया अवतार : 6 हेक्टेयर में बनेगा भव्य पर्यटन परिसर, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक, बाकी पूरा स्टाफ पुराना है सभी कर्मचारियों को ब्वायलर की समस्या पहले से ही पता हैं फिर भी कोई खास काम नहीं हो पाया है। वैसे ही क्षेत्र का किसान बाढ़ की समस्या से परेशान ऊपर से चीनी मिल समय से न चलना चिंता का विषय बना हुआ है। गेंहू की बुआई में देरी न हो इस कारण किसान अपना गन्ना औने पौने दामों पर कोल्हू क्रेशर पर बेचने पर मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें : UP News : यूपी के पूर्व DGP और राज्यसभा सदस्य बृजलाल प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने, जानें...

Also Read

दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी, निवेशकों को मिलेगी रकम

10 Dec 2024 10:42 AM

लखनऊ शाइन सिटी घोटाला : दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी, निवेशकों को मिलेगी रकम

राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें