पलिया नगर पालिका के 17 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिलाध्यक्ष ने कई विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी...
Lakhimpur Kheri News : पलिया में विधायकों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला रोड शो, पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जनता हुई शामिल
Dec 14, 2024 18:37
Dec 14, 2024 18:37
कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों के रोड-शो निकाला
शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक रोमी साहनी, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, विनोद लोधी, गन्ना विकास सहकारी समिति के चेयरमैन अभिषेक अवस्थी, सौरभ अग्रवाल, नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, दीपक तलवार, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता शशिशंकर शुक्ला, सतीश सिंह, प्रेम प्रकाश मौर्य के साथ बड़ी संख्या में पार्टी चुनाव कार्यालय पर पहुंचे और प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता बेटे वरुण गुप्ता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों के रोड-शो निकाला। रोड शो नगर पालिका रोड से होकर शेर सिंह चौराहा, मेला रोड, सम्पूर्णानगर रोड से होते हुए बाईपास रोड, भीरा रोड से होते हुए मालगोदाम रोड से पुनः नगर पालिका रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचा जहां उसे विराम दिया गया। रोड शो में शामिल भीड़ भाजपा और भगवान राम के भजनों पर उत्साह के साथ पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को विजयी बनाएं जाने की अपील करती चल रही थी।
ये भी पढ़ें : Azamgarh News : सैलून के सामने छात्र को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल
मतदाताओं को लुभाने में जुटे कार्यकर्ता
सबसे आगे चेयरमैन स्व. केबी गुप्ता के पुत्र वरुण गुप्ता अपने पिता की तस्वीर लेकर चल रहे थे। इस दौरान वह रोड पर भावुक हुए जिन्हें लोगों ने संभाला। कहीं न कहीं उप चुनाव का पारा अब दिन पर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है और सभी प्रत्याशी दमखम लगातार मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का पूरा प्रयास करने में जुटे हुए हैं। वहीं भाजपा के स्थानीय, जिला से लेकर प्रदेश के नेता एक एक कर सभी वार्डों में बैठक कर पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को विजयी बनाने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड
Also Read
14 Dec 2024 10:05 PM
ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें