नौकरी के नाम पर देह व्यापार की साजिश : युवती ने सूझबूझ से बचाई जान, एसपी कार्यालय में की शिकायत

युवती ने सूझबूझ से बचाई जान, एसपी कार्यालय में की शिकायत
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 30, 2024 15:51

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई...

Nov 30, 2024 15:51

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई। यह मामला एक महीने पहले की घटना से जुड़ा हुआ है, जब एक झोलाछाप डॉक्टर ने लड़की को नौकरी का झांसा दिया और फिर एक व्यक्ति गुड्डू ने उसे संपर्क कर लाखों रुपये की नौकरी का वादा किया। बाद में सीतापुर के एक युवक, योगेश ने खुद को दरोगा बताते हुए युवती से फोन पर बात की और उसे शारीरिक जांच के बाद करोड़ों रुपये मिलने का लालच दिया। 

युवती ने दिखाई सूझबूझ
हालांकि, युवती ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इन दोनों के मंसूबों को नकारा किया। दरअसल, 25 अक्टूबर को जब गुड्डू और योगेश ने उसे सफेद कार (UP 32 MY 7261) से सीतापुर ले जाने की योजना बनाई, तो युवती ने इसमें बैठने से इंकार कर दिया और कार का वीडियो बनाकर सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया। इस दौरान उसे आरोपियों की मंशा पर संदेह हुआ और उसने पूरी घटना को पुलिस के सामने रखा।



चौकी इंचार्ज पर पीड़िता को धमकाने का आरोप
युवती ने आरोपियों के खिलाफ मितौली थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बजाय, चौकी इंचार्ज ने पीड़िता को धमकाया और मामले को सुलझाने का दबाव डाला। इससे पीड़िता का विश्वास पुलिस से उठ गया और वह अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। यहां उसने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। 

युवती ने सपा को प्रार्थना पत्र देकर मांगा न्याय
इसके अलावा, युवती ने इस पूरी घटना की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर भी की, लेकिन फिर भी पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज द्वारा उसे हस्ताक्षर करने के लिए धमकाए जाने की घटना ने पीड़िता को और अधिक परेशान कर दिया। अब, एक महीने तक पुलिस की निष्क्रियता के बाद, युवती ने समाजवादी पार्टी (सपा) को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। 

पिता का हो चुका है देहांत
लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने अपनी अस्मिता की रक्षा करने के लिए साहस दिखाया और पूरी घटना के सबूत एसपी को सौंप दिए हैं। उसके पिता का निधन हो चुका है और वह अपनी मां के साथ रहती है। युवती ने इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और आरोपियों द्वारा धमकाए जाने के बावजूद अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाई।

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा : टेम्पो और जाइलो कार की टक्कर में 5 की मौत, CM योगी ने घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश

Also Read

दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी

10 Dec 2024 10:42 AM

लखनऊ शाइन सिटी घोटाला : दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी

राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें