Lakhimpur Kheri News : गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक सड़क पर पलटा, प्रशासन नहीं करता वाहनों की जांच पड़ताल

गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक सड़क पर पलटा, प्रशासन नहीं करता वाहनों की जांच पड़ताल
UPT | गन्ने से भरा ट्रक सड़क पर पलटा

Dec 14, 2024 18:07

परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से निघासन बेलरायां रोड पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे हैं, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है...

Dec 14, 2024 18:07

Lakhimpur Kheri News : परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से निघासन बेलरायां रोड पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे हैं, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। सिंगाही निघासन रोड पर एक ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक की बॉडी फट गई और गन्ना रोड पर गिर गया। इस दौरान साइड से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि साइकिल सवार और मोटरसाइकिल गन्ने के ढेर में दब गए।

ट्रक की बॉडी अचानक फट गई
सरजू सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 के दौरान निघासन सिंगाही मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों की बड़ी संख्या में आवाजाही हो रही है। आज निघासन के साहतेपुरवा के पास एक ट्रक की बॉडी अचानक फट गई और गन्ना सड़क पर गिरने लगा। ट्रक की बॉडी फटते ही लोग चिल्लाने लगे, लेकिन सिंगाही के मोबिन अहमद (भल्लू) जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ट्रक पलटता हुआ उनकी ओर आ गया। भल्लू अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर किसी तरह भागे, जिससे वह तो बच गए, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दब गई। 



ट्रकों की फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत
इस हादसे से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन गन्ना सड़क पर बिखरने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर निघासन पुलिस मौके पर पहुंची और जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया। यह घटना ओवरलोड ट्रकों के खतरों को फिर से उजागर करती है। प्रशासन और पुलिस को ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे न हों और सड़क पर चलने वाले राहगीरों को सुरक्षा मिल सके। ट्रकों की फिटनेस पर ध्यान देने और ओवरलोडिंग की सख्त जांच से सड़क सुरक्षा में सुधार हो सकता है।

Also Read

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

14 Dec 2024 10:05 PM

लखनऊ नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें