लखीमपुर खीरी में 15वें वित्त आयोग और पांचवें वित्त आयोग के तहत खर्च की स्थिति में सुधार न होने और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए जारी की गई धनराशि खर्च न करने को लेकर एडीओ पंचायत सहित नौ सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया...
लखीमपुर में एडीओ पंचायत सहित 9 सचिवों को कारण बताओ नोटिस : समीक्षा बैठक में न पहुंचने पर दो का वेतन रोका
Dec 04, 2024 15:28
Dec 04, 2024 15:28
इन सचिवों को कारण बताओ नोटिस दिया
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि धौरहरा ब्लॉक के सचिव बंधुराम राना, ईसानगर के प्रभात कुमार, मितौली के मनोज कुमार, पसगवां के सौरभ चौधरी, लखीमपुर ब्लॉक के रामपति वर्मा, शालिनी शर्मा, विवेक गुप्ता, प्रजोत कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त मामले में डीपीआरओ ने बताया कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों का जवाब अगर संतोषजनक नहीं रहा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में मांगा जवाब
प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर गंभीर है और इसके तहत जारी की गई धनराशि की लगातार समीक्षा की जा रही है। सीएम डेशबोर्ड की समीक्षा में यह पाया गया कि लखीमपुर खीरी जिले की कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि का उपयोग नहीं किया गया है। इस लापरवाही को देखते हुए जिलापंचायती राज अधिकारी ने संबंधित जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सचिव की डीएससी स्वीकृत न करने पर सहायक विकास अधिकारी लखीमपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रमियाबेहड़ के ब्लॉक के सचिव अमित सिंह और ईसानगर के अमन सिंह के समीक्षा बैठक में गैर हाजिर होने पर उनका वेतन रोका गया।
Also Read
5 Dec 2024 08:25 AM
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम के अनुसार, मौजूदा नियमावली के तहत मदरसा बोर्ड मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का संचालन करता है। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कामिल और फाजिल डिग्रियों से संबंधित सभी प्रावधान अधिनियम और नियमा... और पढ़ें