Municipal By Eelection : बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, सपा पर साधा जमकर निशाना

बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, सपा पर साधा जमकर निशाना
UPT | सम्मेलन में बोलते मंत्री नितिन अग्रवाल

Dec 12, 2024 18:34

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में आयोजित हुए व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान...

Dec 12, 2024 18:34

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में आयोजित हुए व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में गुंडाराज था। अपराधियों को राजनीति में समाजवादी पार्टी ने लाने का काम किया है। कब्जा, रंगदारी, शराब माफिया इस तरीके के लोगों ने समाजवादी पार्टी ने उठाने का कार्य किया। 2013 में समाजवादी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगा हुआ था, जिससे प्रदेश में दहशत का माहौल था। संभल के दंगे पर भी उन्होंने बोलते हुए कहा कि उस संघर्ष में समाजवादी पार्टी का हाथ था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ठीक कर दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का यह उप चुनाव सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। कहा है कि वोट बटनें न दें, एक रहें और सेफ रहें।

सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी से
इस दौरान मंत्री एवं जिला प्रभारी नितिन अग्रवाल ने कहा कि धर्म परिवर्तन औरंगजेब ने कराया था, मुगलों ने कराया था। कहा कि अगर मुस्लिम अपनी सात पीढ़ी पीछे देखे तो वह हिन्दू ही निकलेगा। कहा कि बंगालादेश के हिन्दुओं का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बंटेंगे तो कटेंगे। हमारी सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी से है। आज योगी-मोदी की सरकार में महिलाओं से लेकर आमजन सम्मान और निर्भीक होकर रह रहा है। 

भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता के लिए मांगे वोट
इस दौरान उन्होने कहा कि ये सीट जीताकर भेजिए पलिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। सभी योजनाएं हम और विधायक रोमी साहनी लेकर आएंगे। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को जिताकर भेजने की अपील की। कहा कि कश्मीर से 370 हटाने की हिम्मत सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री में थी। राम मंदिर के निमार्ण की अगर किसी में हिम्मत थी, तो वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिम्मत थी। विधायक रोमी साहनी ने कहा कि सभी सनातनी एक होकर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को विजयी बनाएं। 

यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान विधायक रोमी साहनी, मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी, नगर पालिका पलिया उप चुनाव की भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता, नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, दीपक तलवार, शशिशंकर शुक्ला, गन्ना विकास सहकारी समिति के चेयरमैन अभिषेक अवस्थी, भाजपा नेता विकास गुप्ता, विनोद लोधी, रवि गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, विजय गुप्ता। संचालन एडवोकेट अमित महाजन ने किया।

Also Read

मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

12 Dec 2024 10:42 PM

लखनऊ योगी सरकार ने बिहार के सीएम-राज्यपाल को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा : मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता दिया है। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और बृहस्पतिवार को पहले राजभवन और फिर पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास... और पढ़ें