चीनी मिल से मिला बालू : छापा मारा तो अधिकारियों की फटी की फटी रह गई आंखें 

छापा मारा तो अधिकारियों की फटी की फटी रह गई आंखें 
UPT | रेत का भंडार

Jun 19, 2024 18:38

चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा बालू भंडारण से संबंधित किसी भी वैध दस्तावेज़ की पेशकश नहीं की गई थी, इस पर एसडीएम राजेश कुमार ने रिपोर्ट के साथ जिलाधिकारी और खनन विभाग को सौंपा। गोविंद शुगर मिल में जुवारी ग्रुप के तहत डिस्टिलरी बनाने का काम चल रहा है...

Jun 19, 2024 18:38

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक शुगर मिल पर जब अधिकारियों ने छापा मारा तो उनकी भी आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल धौरहरा क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, एसडीएम राजेश कुमार ने बुधवार को खनन अधिकारी के साथ मिलकर गोविंद चीनी मिल में छापा मारा। इस छापे में चीनी मिल के परिसर में चीनी की जगह 657 घन मीटर का अवैध बालू भंडारण का पकड़ा गया।

वैध दस्तावेज़ की पेशकश नहीं की गई
चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा बालू भंडारण से संबंधित किसी भी वैध दस्तावेज़ की पेशकश नहीं की गई थी, इस पर एसडीएम राजेश कुमार ने रिपोर्ट के साथ जिलाधिकारी और खनन विभाग को सौंपा। गोविंद शुगर मिल में जुवारी ग्रुप के तहत डिस्टिलरी बनाने का काम चल रहा है।

शिवपाल गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यहां ठेकेदार बिना रॉयल्टी के अवैध बालू खनन कर चीनी मिल के परिसर में ही भंडारण कर रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार से की थी। इस शिकायत पर एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ छापेमारी की और अवैध खनन कर भंडारण की गई बालू को पकड़ा। एसडीएम राजेश कुमार ने इस मामले में गांव निवासी शिवपाल गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि गोविंद शुगर मिल परिसर में अवैध खनन कर भंडारण की गई 657 घन मीटर बालू को पकड़ा गया है।

Also Read

गोमती नदी में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

23 Nov 2024 01:06 PM

लखनऊ Lucknow News : गोमती नदी में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

गोमती नदी में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। शव देखकर पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। और पढ़ें