सीतापुर के हरगांव चीनी मिल में मजदूर की संदिग्ध मौत : परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने ऐसे कराया शांत

परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने ऐसे कराया शांत
UPT | किसान की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

Dec 06, 2024 19:44

यूपी के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र स्थित अवध शुगर मिल में बीती रात एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को मिल के गेट पर रखकर हंगामा काटा...

Dec 06, 2024 19:44

Sitapur News : यूपी के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र स्थित अवध शुगर मिल में बीती रात एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को मिल के गेट पर रखकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। क्षेत्राधिकारी समेत तीन थानों की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और किसान नेताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया।

चीनी मिल के गेट पर शव रख काटा हंगामा
जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में स्थित अवध शुगर एण्ड एलर्जिक प्रा.लि.में ग्राम बेलीथारा निवासी विनोद कुमार यादव 55 पुत्र मैकू लाल गुरुवार को शिफ्ट 4  से 12 में ठेके में काम करने आए मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद चीनी मिल प्रबंधन ने शव को अपने कर्चमारियों द्बारा मृतक के घर पहुंचा दिया ।परिजनों ने बताया कि संतुष्टि के लिए हम लोग ट्रामा सेंटर ओयल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मिल के गेट पर शव रखकर हंगामा किया।



छह सालों से मिल में कर रहा था काम
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से वार्ता की और समझाने का प्रयास किया जिसके बाद स्थिति को शांत किया गया।
मिल के कर्मचारियों ने बताया कि विनोद शराब का आदी था और वह गुरुवार को भी अत्यधिक शराब पीकर काम पर आया था। वहीं मृतक के परिजन सौरभ यादव ने बताया कि विनोद मिल में लगभग 5-6 सालों से मजदूरी कर रहा था और गुरुवार को भी शाम 4 बजे काम करने गया था। परंतु रात 12 बजे तक वह घर वापस नहीं आया। परिजनों को लगा कि शायद वह डबल ड्यूटी कर रहा होगा।

घर के बाहर छोड़ा शव
तड़के लगभग 4 बजे मिल के दो कर्मचारी विनोद के शव को दरवाजे पर डालकर भाग गए। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर ओयल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने घर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Also Read

पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

27 Dec 2024 12:46 AM

लखनऊ Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें