Lakhimpur Kheri News : सीडीओ की अनूठी पहल, इस गांव के लोगों को मिलेगा अपने घर का नंबर...

सीडीओ की अनूठी पहल, इस गांव के लोगों को मिलेगा अपने घर का नंबर...
UPT | सीडीओ की अनूठी पहल।

Oct 17, 2024 16:40

लखीमपुर खीरी के सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत रेवाना पहुंचकर पंचायत भवन, क्लस्टर आवास, अन्नपूर्णा भवन और सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लस्टर आवासों का अवलोकन कर...

Oct 17, 2024 16:40

Short Highlights
  • सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत रेवाना का किया औचक निरीक्षण। 
  • पंचायत भवन, क्लस्टर आवास, अन्नपूर्णा भवन और सामुदायिक शौचालय देखा।
Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत रेवाना पहुंचकर पंचायत भवन, क्लस्टर आवास, अन्नपूर्णा भवन और सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लस्टर आवासों का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत भवन में परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु रजिस्टर, ग्रामसभा कार्यवाही रजिस्टर, मनरेगा रजिस्टर सहित विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। पंचायत भवन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि आवास रजिस्टर में लाभार्थी का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए। नवाचार करते हुए ग्राम पंचायत में वार्डवार मकान नंबर भी आवंटित किए जाएं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की अनुरक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया। आवास पात्रता रजिस्टर को देखते हुए ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वंचित न रहने पाए।

पहुंच मार्ग बनवाने के निर्देश 
सीडीओ ने गांव में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का भी अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देश दिए कि संपर्क मार्ग से अन्नपूर्णा भवन के पहुंच मार्ग को यथाशीघ्र बनवाया जाए। वह प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी नीरज कुमार के घर पहुंचे, जहां घर पर मौजूद उनकी बहन शीतल देवी से संवाद किया। जाना कि आवास में किसी ने कोई सुविधा शुल्क तो नहीं लिया है, जवाब आया नहीं साहब। 

स्ट्रीट लाइट खराब मिली
जिला पंचायत द्वारा गांव में लगी स्ट्रीट लाइट खराब मिलीं इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। गांव की मधुबाला ने सीडीओ से शौचालय बनवाने की मांग की। सचिव् ने बताया कि इनका ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन हो चुका है। शीघ्र ही अनुमन्य धनराशि अंतरित कर दी जाएगी।

Also Read

 दूसरी सामान्य बीमारियों से मिलते हैं लक्षण, बाल रोग विशेषज्ञों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

17 Oct 2024 06:25 PM

लखनऊ बच्चों में टीबी की पहचान बेहद कठिन : दूसरी सामान्य बीमारियों से मिलते हैं लक्षण, बाल रोग विशेषज्ञों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

टीबी रोगियों की संख्या में भारत विश्व में सबसे आगे है, और उत्तर प्रदेश इसका एक बड़ा हिस्सा है।दवा-प्रतिरोधी टीबी (डीआर-टीबी) की बढ़ती समस्या को एक चुनौती है, जिसका प्रभावी प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों की अहम भूमिका है। और पढ़ें