लॉरेंस बिश्नोई पर बन रही फिल्म पर छिड़ा विवाद : शहीद भगत सिंह से तुलना को लेकर प्रतिबंध की मांग, जनहित याचिका दायर

शहीद भगत सिंह से तुलना को लेकर प्रतिबंध की मांग, जनहित याचिका दायर
UPT | लॉरेंस बिश्नोई

Dec 14, 2024 16:39

ट्रेलर में बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी कथित विचारधारा को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब ट्रेलर में बिश्नोई की तुलना...

Dec 14, 2024 16:39

Lucknow News : साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनी वेब सीरीज 'लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी' ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी होते ही विरोध शुरू हो गया है। ट्रेलर में बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी कथित विचारधारा को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब ट्रेलर में बिश्नोई की तुलना स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह से की गई। इस पर देशभक्तों और समाज के विभिन्न वर्गों ने नाराजगी जताई है।

जनहित याचिका में क्या है दावा?
लखनऊ के वकील प्रशांत चौधरी ने इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की है। उनका कहना है, "ट्रेलर में एक गैंगस्टर की तुलना शहीद भगत सिंह से की गई है। जो हमारे राष्ट्रीय नायक का अपमान है। यह तुलना देशभक्तों की भावनाओं को आहत करती है।" प्रशांत चौधरी ने आगे कहा, "ऐसी सीरीज के निर्माता और निर्देशक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी ऐतिहासिक या राष्ट्रीय नायक का अपमान न करें। डिस्क्लेमर और सर्टिफिकेशन के बिना इस तरह की सामग्री रिलीज करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ भी है।" याचिका में यह भी कहा गया है कि इस प्रकार की सामग्री अपराध और हिंसा को महिमामंडित करती है, जो समाज के युवाओं पर गलत प्रभाव डाल सकती है।

वेब सीरीज में क्या है?
'लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी' का निर्माण अमित जानी के बैनर 'जानी फायर फॉक्स फिल्म्स' के तहत किया गया है। सीरीज के ट्रेलर में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, पंजाब के ड्रग्स कारोबार और मुंबई के बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसे घटनाक्रम दिखाए गए हैं। ट्रेलर में लॉरेंस बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी कथित विचारधारा को केंद्र में रखा गया है। इससे पहले भी अमित जानी विवादों में रहे हैं। वह सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म और राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर भी फिल्म बना रहे हैं।

शहीद भगत सिंह से तुलना पर विवाद क्यों?
शहीद भगत सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक हैं। उनकी विचारधारा और बलिदान भारत के हर नागरिक के लिए प्रेरणा हैं। ट्रेलर में लॉरेंस बिश्नोई को भगत सिंह के विचारों से प्रेरित दिखाने की कोशिश की गई है। जिसे कई लोगों ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ और देश के नायकों का अपमान बताया है।

फिल्म निर्माताओं का पक्ष
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि वेब सीरीज का उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं है, बल्कि यह एक कहानी है जिसे समाज के सामने लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में दिखाए गए संवाद और दृश्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Also Read

मलबे में दबकर मजदूर की मौत, हंगामा

14 Dec 2024 06:13 PM

लखनऊ मोहनलालगंज में निर्माणाधीन मकान की छत ढही : मलबे में दबकर मजदूर की मौत, हंगामा

मोहनलालगंज में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से उसके मलबे में दबकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। और पढ़ें