एलडीए ने आयोजित किया विहंग उत्सव : प्रवासी पक्षियों के लिए बनाएं गए वेटलैंड, मंडलायुक्त ने की वॉच टावर से बर्ड वॉचिंग

प्रवासी पक्षियों के लिए बनाएं गए वेटलैंड, मंडलायुक्त ने की वॉच टावर से बर्ड वॉचिंग
UPT | मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की वॉच टावर से बर्ड वॉचिंग

Nov 29, 2024 18:43

एलडीए ने पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'विहंग उत्सव' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बर्ड वॉचिंग के साथ की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण, वेटलैंड और पक्षी संरक्षण जैसे विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

Nov 29, 2024 18:43

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'विहंग उत्सव' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बर्ड वॉचिंग के साथ की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण, वेटलैंड और पक्षी संरक्षण जैसे विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों का आनंद
डॉ. रोशन जैकब और प्रथमेश कुमार ने वेटलैंड में मौजूद प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों को करीब से देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वेटलैंड में पक्षियों के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बच्चों और अधिकारियों ने वॉच टावर और व्यूइंग डेक से पक्षियों को निहारते हुए बर्ड वॉचिंग का अनुभव किया।



इतने एकड़ क्षेत्र में विकसित हुआ वेटलैंड
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने सीजी सिटी इकाना स्टेडियम के पास में 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेटलैंड विकसित किया है। यह वेटलैंड लखनऊ में ईको-टूरिज्म का केंद्र बन चुका है और स्थानीय व प्रवासी पक्षियों के लिए एक सुरक्षित प्राकृतिक आवास प्रदान करता है।

पक्षी संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
कार्यक्रम में बताया गया कि वेटलैंड वर्तमान में कई स्वदेशी और प्रवासी पक्षियों का घर बना हुआ है। बच्चों और युवाओं को पक्षियों के प्राकृतिक वास और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रकृति प्रेमियों के लिए अनूठा अनुभव
विहंग उत्सव ने न केवल बच्चों और अधिकारियों को प्रकृति के करीब लाने का काम किया, बल्कि पक्षी संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई। यह आयोजन प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव साबित हुआ।

Also Read

विशेषज्ञ बोले- अमेरिका तक में 80 फीसदी सफलता नहीं, सरकारी संस्थानों में शुरुआत जरूरी

29 Nov 2024 09:20 PM

लखनऊ आईवीएफ के फर्जी दावों से लोगों हो रहे गुमराह : विशेषज्ञ बोले- अमेरिका तक में 80 फीसदी सफलता नहीं, सरकारी संस्थानों में शुरुआत जरूरी

डॉ. नीना ने सुझाव दिया कि सरकारी संस्थानों में आईवीएफ सेंटर खोले जाएं। इससे प्राइवेट आईवीएफ सेंटरों का जाल टूटेगा और मरीजों को सस्ते और भरोसेमंद विकल्प मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेंटर की मनमानी रोकने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है। और पढ़ें