Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम
UPT | एलडीए ने तीन अवैध निर्माण किए सील।

Nov 23, 2024 23:35

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। 

Nov 23, 2024 23:35

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किए।

120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मो अजहर खान और अन्य लोग महानगर के रहीमनगर में टुण्डे कबाब रेस्त्रां के सामने लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक गतिविधि के लिए लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर तक निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह जेएस मिश्रा द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-1/7 पर लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत 04 मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। 



न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई  
जोनल अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सुनील शर्मा व अन्य द्वारा गुड़म्बा में बहादुरपुर मैकालय रोड पर यूनिटी चौराहे से पहले लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल तक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। तीनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध एलडीए न्यायालय से सीलिंग के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिवकुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल की मदद से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।

Also Read