राजधानी में कई वर्षों से बंद पड़े मंदिर को लेकर छिड़े विवाद के बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम मंगलवार को हुसैनगंज स्थित दिलकुशा प्लाजा पहुंची।
Lucknow News : एलडीए टीम ने दिलकुशा प्लाजा में मंदिर का किया सर्वे, अब भेजा जाएगा नोटिस, कॉम्प्लेक्स मालिक ने आरोप को बताया निराधार
Dec 31, 2024 20:29
Dec 31, 2024 20:29
कॉम्प्लेक्स मालिक से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
जोनल अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि दिलकुशा प्लाजा के कागजात की भी जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि यहा मंदिर पहले से था या कॉम्प्लेक्स। इन सभी बिंदुओं की जांच के बाद संबंधित पक्ष को नोटिस भेजा जाएगा। कॉम्प्लेक्स के मालिक से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जवाब नहीं मिलन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर पर कॉम्प्लेक्स बनाने का दावा
एलडीए टीम के साथ पहुंचे अयोध्या सद्भावना समिति के महासचिव पंडित अमरनाथ मिश्रा ने दावा किया कि हिन्दुओं की धार्मिक आस्था के खिलाफ इस मंदिर के ऊपर दिलकुशा प्लाजा का निर्माण किया गया है। लगभग 35 साल पहले इस मंदिर को कॉम्प्लेक्स के भीतर ढक दिया गया था। आज एलडीए की टीम के सर्वे में सच्चाई सामने आ गई।
दिलकुशा प्लाजा के मालिक ने कही ये बात
दिलकुशा प्लाजा के मालिक शाहिद के अनुसार, प्लाजा में आधे से ज्यादा दुकानें हिन्दुओं की हैं। प्लाजा के बेसमेंट में आज भी मंदिर है। मंदिर में रोज पूजा अर्चना होती आ रही है। उन्होंने मंदिर पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने के आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें