Lucknow News : आईपीएल की तरह जून में लखनऊ प्रीमियर लीग, छह टीमें करेंगी जोर-आजमाइश, स्थानीय खिलाड़ियों की बदलेगी किस्मत

आईपीएल की तरह जून में लखनऊ प्रीमियर लीग, छह टीमें करेंगी जोर-आजमाइश, स्थानीय खिलाड़ियों की बदलेगी किस्मत
UPT | लखनऊ प्रीमियर लीग जून में।

Jan 06, 2025 13:18

आईपीएल की तर्ज पर लखनऊ प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल जून में किया जाएगा। लीग के सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे।

Jan 06, 2025 13:18

Lucknow News : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का आयोजन इस साल जून में किया जाएगा। लीग के सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। किक्रेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में होने वाले एलपीएल में छट टीमें खिताब जीतने के लिए जोर-आजमाइश करेंगी। एक फरवरी को फ्रेंचाइजी का आवंटन किया जाएगा। क्वार्ड स्पोर्ट्स के सीईओ आकाश उपाध्याय इस लीग का संचालन करेंगे। बाबू बनारसी दास (बीबीडी) बैडमिंटन अकादमी में इस सम्बन्ध में सीएएल की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है। इस दौरान लीग में हिस्सा ले रही टीमों के खरीदार भी मौजूद रहे।

स्थानीय क्रिकेटरों की बदलेगी किस्मत 
सीएएल के अध्यक्ष और प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि पहले एलपीएल का आयोजन फरवरी में होने वाला था, लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी के अनुरोध पर अब लीग जून में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लीग के जरिए स्थानीय क्रिकेटरों को अपनी किस्मत बदलने का अवसर मिलेगा। लखनऊ के सैकड़ों क्लबों में हजारों लोग क्रिकेटर बनने का सपना संजोए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब उन्हें इस लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म मिलेगा। मुझे पूरा यकीन है कि जो खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, वे भविष्य में यूपी की टीमों और आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।



लीग का होगा लाइव प्रसारण
एक अप्रैल को प्लेयर ड्राफ्ट के बाद जून के पहले सप्ताह में लीग की शुरुआत होगी। सभी 34 मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में में दूधिया रोशनी में खेले जायेंगे। इसके साथ ही एलपीएल का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। लीग को सफल बनाने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। अब लखनऊ का क्रिकेट और यहां के क्रिकेटर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

Also Read

सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक, गेट पर विभागाध्यक्ष रखेंगे निगरानी

7 Jan 2025 11:09 PM

लखनऊ Lucknow News : सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक, गेट पर विभागाध्यक्ष रखेंगे निगरानी

सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें