Lucknow News : लोहिया संस्थान में भर्ती मरीजों को बेड पर मिलेंगी दवाएं, लागू होगी ये नई व्यवस्था

लोहिया संस्थान में भर्ती मरीजों को बेड पर मिलेंगी दवाएं, लागू होगी ये नई व्यवस्था
UPT | लोहिया संस्थान में डोजियर सिस्टम लागू होगा ।

Aug 13, 2024 09:52

लोहिया संस्थान में भर्ती मरीजों को बेड पर मरीजों को सीधे उनके बेड तक दवाएं और सर्जिकल उपकरण पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए संस्थान में डोजियर सिस्टम लागू होने जा रहा है।

Aug 13, 2024 09:52

Short Highlights
  • लोहिया संस्थान में लागू होगा डोजियर सिस्टम
  • सर्जरी कराने वाले रोगियों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा
  • अभी सिर्फ एसजीपीजीआई में ही सुविधा
Lucknow News : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को अब दवा के लिए फार्मेसी का चक्कर नहीं लगाना होगा। लोहिया प्रशासन मरीजों को सीधे उनके बेड तक दवाएं और सर्जिकल उपकरण पहुंचाएगा। इसके लिए संस्थान में डोजियर सिस्टम लागू होने जा रहा है। डोजियर सिस्टम लागू करने वाला लोहिया प्रदेश का पहला संस्थान होगा। अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसजीपीजीआई में ही मिल रही है।

एक सितंबर से डोजियर सिस्टम होगा लागू
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह के मुताबिक, डोजियर सिस्टम लागू करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को 15 अगस्त तक समय दिया गया है। एक सितंबर से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे गंभीर मरीजों को समय से दवाएं मिलने से इलाज प्रभावित नहीं होगा। इसका सबसे अधिक फायदा सर्जरी कराने वाले रोगियों को मिलेगा। ओपीडी मरीजों के लिए संचालित एचआरएफ के काउंटरों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, जिससे किसी को निजी मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदना पड़े।

ऑनलाइन दवाएं आर्डर की जाएंगी
प्रो. सीएम सिंह के अनुसार, कई बार ऑपरेशन थिएटर में मरीज के जाने के बाद परिजनों को दवाएं या सर्जिकल उपकरण लाने के लिए पर्चा थमा दिया जाता है, जिसमें घंटों लग जाते हैं। इसके अलावा भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों को दवाओं के लिए दो-तीन घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। अब नई व्यवस्था के तहत मरीज की भर्ती के बाद डॉक्टर की सलाह पर दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर की जाएंगी। नर्सिंग स्टाफ दवाओं का ऑर्डर देने के बाद फार्मासिस्ट को फोन पर जानाकरी देंगे। दवाओं का बिल तैयार होते ही मरीज के मोबाइल पर मैसेस आएगा। कुछ ही समय में दवाओं का पैकेट मरीज के बेड पर पहुंच जाएगा। अस्पताल से छुट्टी के बाद बची हुई दवाएं नर्सिंग स्टाफ द्वारा वापस कर दी जाएंगी।

Also Read

जंगीपुर विधायक के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, पार्टी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

15 Jan 2025 11:33 AM

लखनऊ सपा प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव बर्खास्त : जंगीपुर विधायक के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, पार्टी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

सपा के के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह ने अपने बयान में कहा कि चंद्रिका यादव पार्टी की दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। उनका व्यवहार पार्टी के मूल्यों और अनुशासन के खिलाफ था, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। और पढ़ें