Budget 2024 : बजट पर मायावती का हमला, बोलीं- सरकार बीएसपी की तरह हर हाथ को काम दे

बजट पर मायावती का हमला, बोलीं- सरकार बीएसपी की तरह हर हाथ को काम दे
UPT | बजट पर मायावती का हमला

Jul 23, 2024 13:28

मोदी की तीसरी सरकार बनने के बाद मंगलवार 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया...

Jul 23, 2024 13:28

Lucknow News : मोदी की तीसरी सरकार बनने के बाद मंगलवार 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार सात बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री हैं। मोदी 3.0 के आम बटज में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। बजट पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायवता ने भारत सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?

'मायूस करने वाला बजट'
मायावती ने वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि 'संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा।'
बजट पर आगे कहा...
मायावती ने आगे कहा कि 'देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?'



'रेलवे का विकास भी अति-जरूरी'
उन्होंने कहा कि देश का विकास व लोगों का उत्थान आंकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो। रेलवे का विकास भी अति-जरूरी। सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे।

तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत किया। यह उनका लगातार सातवां बजट है, जो एक नया रिकॉर्ड स्थापित करता है। बजट में सरकार की वार्षिक आय और व्यय का विवरण होता है। इसमें बताया जाता है कि सरकार धन कैसे जुटाएगी, कहां खर्च करेगी और कितना खर्च करेगी। फरवरी में प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट में 47.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च अनुमानित था। उस समय, यह बताया गया था कि इस खर्च के लिए सरकार को करों और अन्य स्रोतों से 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आय होगी, जबकि शेष राशि के लिए सरकार को उधार लेना होगा।

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें