लखनऊ की सड़कों पर पहली बार दौड़ी डबल डेकर बस : 13 महिलाएं रही मौजूद, हेरिटेज तक की मिली मुफ्त सैर

13 महिलाएं रही मौजूद, हेरिटेज तक की मिली मुफ्त सैर
UPT | Symbolic Image

Nov 16, 2024 16:03

यूपी की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर बस चलने लगी है। यह बस हर शनिवार को महिलाओं को हेरिटेज स्थल की फ्री सैर कराएगी।

Nov 16, 2024 16:03

Short Highlights
  • पहले दिन बस में सिर्फ 13 महिलाएं सवार
  • बस में परिवहन निगम, प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की रही उपस्थिति
  • और पांच बड़े शहरों के लिए भी योजना
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर बस चलने लगी है। यह बस हर शनिवार को महिलाओं को हेरिटेज स्थल की फ्री सैर कराएगी। शनिवार को इस बस का उद्घाटन मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने हरी झंडी दिखाकर किया, लेकिन पहले दिन बस में सिर्फ 13 महिलाएं सवार थीं। इसके अलावा, बस में परिवहन निगम, प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति रही, और फिर यह बस हेरिटेज सैर पर निकल पड़ी।

मंडलायुक्त समेत अधिकारियों ने लिया अनुभव
बस के उद्घाटन के बाद पहले शनिवार को मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब और अन्य अधिकारियों ने बस से एक नहीं, बल्कि दो ट्रिप लगाए। पहले ट्रिप में बस 1090 चौराहे से निकलकर समतामूलक चौराहे होते हुए यूपी दर्शन पार्क में पहुंची, और फिर वहीं से वापस 1090 चौराहे तक आई। इसके बाद, दूसरी ट्रिप के लिए बस फिर से 1090 चौराहे से निकली।


निर्धारित रूट पर नहीं चली डबल डेकर बस
विश्वास खंड, गोमतीनगर, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए अवध बस स्टेशन कमता तक अप और डाउन ट्रिप के लिए तय किया गया था, लेकिन पहले दिन बस का संचालन निर्धारित रूट पर नहीं किया गया। इस दौरान बस में अधिकारियों की मौजूदगी रही।

और पांच बड़े शहरों के लिए भी योजना
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी बस का शुभारंभ किया। यह बस नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से कामता बस अड्डे से अमौसी तक चलाई जाएगी। इसके अलावा, यूपी परिवहन निगम प्रशासन लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच डबल डेकर इलेक्‍ट्रॉनिक बसों के संचालन की योजना बना रहा है।

Also Read

चारबाग जंक्शन पर पकड़ी गई 1.93 करोड़ की ड्रग्स, बिहार से लखनऊ पार्सल में भेजे गए 43 पैकेट

16 Nov 2024 08:50 PM

लखनऊ Lucknow News : चारबाग जंक्शन पर पकड़ी गई 1.93 करोड़ की ड्रग्स, बिहार से लखनऊ पार्सल में भेजे गए 43 पैकेट

चारबाग रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध ड्रग्स की खेप को पकड़ा है। यह खेप पार्सल के जरिए बिहार से लखनऊ भेजी गई थी, जिसमें कुल 43 पैकेट ड्रग्स पाए गए। और पढ़ें