पहले शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म : गर्भवती होने पर छोड़ दिया मायके, जानें क्या हुआ उसके बाद

गर्भवती होने पर छोड़ दिया मायके, जानें क्या हुआ उसके बाद
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 14, 2024 01:59

लखनऊ के सआदतगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2018 में टाटा मोटर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर वह काम करती थी। यहां पर जनरल मैनेजर अमित ‌द्विवेदी से मुलाकात हुई। अमित ने अपनी बातों में फंसाकर प्रपोज किया।

Nov 14, 2024 01:59

Lucknow News : लखनऊ में एक कंपनी के जीएम ने अपनी मैनेजर से शादी का झांसा देकर रेप किया है। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मंदिर ले जाकर मांग भर दी और तीन माह तक साथ रखा। गर्भवती होने पर युवती को मायके छोड़ दिया। इतना ही नहीं जब बेटा पैदा हुआ तो उसे अगवा करने की कोशिश की। थाने पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला
लखनऊ के सआदतगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2018 में टाटा मोटर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर वह काम करती थी। यहां पर जनरल मैनेजर अमित ‌द्विवेदी से मुलाकात हुई। अमित ने अपनी बातों में फंसाकर प्रपोज किया। उसके बाद शादी का प्रपोजल रखा। उसने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर रखी। पीड़िता ने बताया कि अमित की बातों में आकर दोस्ती कर ली। कुछ दिनों बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। युवती का आरोप है कि रात में अश्लील वीडियो दिखाकर गलत संबंध बनाने पर मजबूर करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता। करीब तीन महीने तक साथ में रहे। जब भी शादी की बात कहती तो टाल जाता।

युवती से लिए लाखों रुपये
पीड़िता का आरोप है कि अमित ने शादी के नाम पर शोषण जारी रखा। साथ ही उसकी बैंक ऑफ इंडिया की पास बुक और एटीएम कार्ड भी ले लिया। जिससे करीब तीन लाख रुपये भी निकाल कर खर्च कर डाले। जानकारी पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती का आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर बीकेटी के चंद्रिका देवी मंदिर जाकर शादी कर ली। उसके बाद शादी रजिस्टर्ड करने की बात पर मुकर गया। 15 अप्रैल 2020 को अपने साथ जौनपुर लेकर गया। जहां तीन माह साथ रहा। गर्भवती होने पर फिर मायके छोड़ गया। बेटा होने के बाद परेशान करने लगा। 29 नवंबर 2020 को अमित के परिजन घर आए। उसके बाद अमित को प्रेमजाल में फंसा कर शादी करने की बात कह अभद्रता की। साथ ही बच्चा देकर तलाक का दबाव बनाया।

पीड़िता से की मारपीट
21 अगस्त 2024 को बेटे को स्कूल से वापस लाते वक्त अमित ने परिवार वालों के साथ रोक लिया। बेटे को छीनने की कोशिश की। साथ ही धमकी दी कि तुम नहीं मानी तो बच्चे का अपहरण करवा लेंगे। साथ ही तुम्हारे परिवार को मरवा देंगे। मारपीट करते हुए अश्लीलता की और मोबाइल तोड़ दिया।

Also Read

तीन मोटरसाइकिल-कैश बरामद, पुलिस को सात महीने से दे रहा था चकमा 

14 Nov 2024 06:51 PM

लखनऊ वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार : तीन मोटरसाइकिल-कैश बरामद, पुलिस को सात महीने से दे रहा था चकमा 

मोहनलालगंज पुसिस ने बृहस्पतिवार को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। और पढ़ें