Lucknow News : रिहायशी इलाके के तीन अवैध कारखानों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके, इलाके में दहशत

रिहायशी इलाके के तीन अवैध कारखानों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके, इलाके में दहशत
UPT | सोफा-गद्दा बनाने की फैक्टरी में लगी आग।

Nov 30, 2024 01:20

यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। शुक्रवार की शाम अयोध्या रोड शक्तिनगर दल पर सोफा-गद्दा बनाने की फैक्टी में...

Nov 30, 2024 01:20

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। शुक्रवार की शाम अयोध्या रोड शक्तिनगर दल पर सोफा-गद्दा बनाने की फैक्टी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना दमकल टीम को दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। 



पांच घंटे में आग पर पाया काबू
गाजीपुर के रिहायशी शक्तिनगर इलाके में शुक्रवार शाम बनी दो मंजिला इमारत में चल रहे तीन अवैध कारखानों में आग लग गई। आग लगने के दौरान बिल्डिंग में मौजूद 40 लोग फंस गए। हालांकि, किसी तरह से सभी ने इमारत की बाउंड्री फांद कर जान बचाई। आग की चपेट में आने से वहां रखे चार छोटे गैस सिलिंडर ताबड़तोड़ फटने लगे। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 12 गाड़ियों से पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें : जालौन में गैंगरेप : नर्स के साथ दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च पाउडर, सात लोगों पर केस दर्ज

 खाना बना रही थीं महिलाएं
चौक के राजा बाजार का रहने वाले प्रखर रस्तोगी की शक्तिनगर ढाल के पास दो मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग में मेट्रो सिटी निवासी अशरफ का गद्दे का कारखाना, रशीद का फर्नीचर और रफी उल्ला का फोम का कारखाना है। तीनों कारखानों में तीन परिवार समेत 40 लोग रहकर वहीं काम करते हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे कुछ लोग काम कर रहे थे, जबकि महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच अशरफ के गोदाम में अचानक आग लग गई और ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं उठने लगी। अचानक आग लगता देख सभी घबरा गए। वे जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, अब तक इतने लोगों ने किया अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

मदद के लिए शोर मचाने लगे लोग
आग से फंसने लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे। जान बचाने के लिए वह बिल्डिंग के गेट से लगे जीने पर चढ़कर 10 फीट ऊंची बाउंड्री में बने गड्ढों के सहारे उतर कर अपनी जान बचाई। इस बीच आग ने रशीद और रफीउल्लाह के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे गैस सिलिंडर एक के बाद एक फटने लगे। धमाका इतना तेज था कि पड़ोसी और मजदूर सहम उठे। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। घटना की जानकारी लोगों ने दमकल, पुलिस और बिल्डिंग के मालिक को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही सीएफओ मंगेश कुमार, एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघन, एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नौ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाना का काम शुरू किया गया। कारखानों में फोम और लकड़ी होने के चलते आग विकराल होती चली गईं। इस पर सीएफओ को दो और गाड़ियां बुलानी पड़ी। 

Also Read

कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

10 Dec 2024 09:44 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें