ओम प्रकाश राजभर ने बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को बताया राजनीतिक ड्रामा : बोले - यह जुगाड़ है लोकसभा और विधानसभा में जाने का...

बोले - यह जुगाड़ है लोकसभा और विधानसभा में जाने का...
UPT | ओम प्रकाश राजभर

Nov 30, 2024 14:58

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक 'राजनीतिक ड्रामा' करार दिया...

Nov 30, 2024 14:58

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक 'राजनीतिक ड्रामा' करार दिया और कहा कि यह लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भागीदारी के लिए एक रणनीति है।

वोट बैंक को बढ़ाने का हो रहा है काम
मध्‍य प्रदेश के छतरपुर जिले से 21 नवंबर को बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' शुरू हुई थी, जिसमें कई भाजपा नेताओं और फिल्मी सितारों के साथ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी हिस्सा लिया। इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति का हिस्सा है और इसे सिर्फ वोट बैंक बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

जातिवाद को लेकर उठाए सवाल
राजभर ने यह भी कहा कि यदि बाबा बागेश्वर यह दावा कर रहे हैं कि वह हिंदू बनाकर जातिवाद को खत्म करेंगे तो यह संभव नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक सरकारी दफ्तरों में जाति प्रमाण पत्र बांटे जाते रहेंगे, जातिवाद का उन्मूलन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह तब तक जारी रहेगा जब तक तहसील में जातिवादी प्रमाण पत्र नहीं देना बंद किया जाएगा।



राजा भैया के नारे पर किया कटाक्ष
राजा भैया द्वारा 'जुड़ोगे तभी बचोगे' के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने इसे भी राजनीतिक रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि यह सब लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी है। पाटियां बाबा के पास आते हैं और उन्हें दिल्ली भेजने का काम करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बाबा के पास वोट हैं।

जातिवाद पर आंदोलन की मांग
राजभर ने कांशीराम के नारे 'जाति तोड़ो, समाज जोड़ो' का हवाला देते हुए कहा कि जातिवाद का असली समाधान तभी होगा जब जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया रोकी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बाबा और अन्य नेता वाकई जातिवाद खत्म करने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें तहसील में आंदोलन करना चाहिए।

Also Read

केजीएमयू में अत्याधुनिक फाइब्रो स्कैन मशीन से होगी जांच

11 Dec 2024 11:16 AM

लखनऊ मोटापे से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत : केजीएमयू में अत्याधुनिक फाइब्रो स्कैन मशीन से होगी जांच

नई फाइब्रो स्कैन मशीन विशेष रूप से मोटे व्यक्तियों के लिवर की जांच के लिए डिजाइन की गई है। यह लिवर में वसा की मात्रा और कठोरता की सटीक जानकारी प्रदान करती है। इसके जरिए लिवर से संबंधित बीमारियों का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सकता है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा। और पढ़ें