पीएम सूर्य घर योजना को मिलेगा बढ़ावा : यूपी के इन जिलों में चलेगा बड़ा अभियान, 2 करोड़ की आएगी लागत

यूपी के इन जिलों में चलेगा बड़ा अभियान, 2 करोड़ की आएगी लागत
UPT | पीएम सूर्य घर योजना को मिलेगा बढ़ावा

Jun 29, 2024 15:35

प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के लिए कृत संकल्प योगी सरकार ने प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में भी बड़े स्तर पर प्रयास शुरू किए ...

Jun 29, 2024 15:35

Lucknow News : प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के लिए कृत संकल्प योगी सरकार ने प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में भी बड़े स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं। इस सरकार ने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं संचालित की हैं, लेकिन अयोध्या, वाराणसी, और गोरखपुर में 'पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना' के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान का संचालन जल्द ही किया जाएगा।

2 महीने तक चलेगा अभियान
यह जागरूकता अभियान इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशंस (आईएमसी) मॉड्यूल पर आधारित होगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए सीएम योगी के विजन के अनुसार तैयार की गई कार्य योजना पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) ने काम शुरू कर दिया है। इस 2 महीने चलने वाले विशाल अभियान के उचित संचालन के लिए 2 करोड़ रुपये की व्यय भी होगी, और इस कार्य को पूरा करने के लिए एक फर्म को इम्पैनल किया जाएगा, जिसकी नियुक्ति और कार्यावंतन की प्रक्रिया यूपीनेडा ने शुरू कर दी है।



जागरूकता को बढ़ाने का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने जन जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रमुख शहरों अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना की स्वीकार्यता बढ़ाने और योजना के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या में वृद्धि करने का निश्चय किया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए और जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशंस (आईएमसी) गतिविधियों को बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा। इसमें बैनर प्रदर्शन, रणनीतिक स्थानों पर बिलबोर्ड स्थापना, बूथ कैंप लगाना, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ-साथ पैम्फलेट वितरण जैसी प्रक्रियाएं शामिल होंगी।

इन जिलों में होगा प्रचार
यूपीनेडा ने अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी में रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित करने के साथ-साथ अन्य कई माध्यमों से प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखा जा रहा है। इस प्रक्रिया में, विकास भवन, डिस्कॉम बिलिंग ऑफिस, डिविजनल ऑफिस और सब स्टेशन, नगर निगम जैसे प्रमुख स्थानों पर रणनीतिक रूप से बैनर, स्टैंडीज, बिलबोर्ड और बूथ कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा, 150 ऑटो रिक्शा, 150 ई-रिक्शा और व्हीकल्स के बैकसाइड को भी कवर किया जाएगा। साथ ही, अयोध्या में 4, गोरखपुर में 4 और वाराणसी में 2 वेंडर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी आयोजित किए जाएंगे।

यूनिवर्सिटी में भी जागरूकता फैलाई जाएगी
बताया जा रहा है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, रेड क्रॉस और सीए सोसाइटीज में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), अयोध्या यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी और अन्य प्रसिद्ध कॉलेजों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और प्रोफेसर्स, टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही, अयोध्या में 3, गोरखपुर में 4 और वाराणसी में सोलर एनर्जी इनेबल्ड मोबाइल व्हीकल (सूर्य रथ) को शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

डोर टू डोर चलेगा कैंपेन
जरूरत के अनुसार इनके जरिए जरिए डोर टू डोर कैंपेन जैसी प्रक्रियाओं को भी पूर्ण किया जा सकता है। वहीं, तीनों चिह्नित शहरों में सोलर मेला का भी आयोजन किया जाएगा जिसके जरिए केंद्र व राज्य की सौर और अन्य स्वच्छ ऊर्जाओं को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अयोध्या और वाराणसी को पहले से ही सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में व्यापक अभियान के जरिए अब गोरखपुर में भी सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और व्यापक प्रचार-प्रसार का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Also Read

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत में इतने की बढ़ोतरी की गई, जानें क्या है इसका कारण  

4 Jul 2024 07:00 AM

लखनऊ UP News : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत में इतने की बढ़ोतरी की गई, जानें क्या है इसका कारण  

यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। इसकी लंबाई 91.35 किमी है। ये परियोजना दो पैकेजों में बांटी गई है। और पढ़ें