अमिताभ ठाकुर ने कहा कि घटना की सच्चाई सामने आना जरूरी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। उनका मानना है कि सर्कुलेटिंग एरिया के आवंटन में भ्रष्टाचार की जांच करना भी आवश्यक है।
महाकुंभ में गीता प्रेस शिविर में आग : अमिताभ ठाकुर की उच्चस्तरीय जांच की मांग, ट्रस्टी के बयान का दिया हवाला
Jan 21, 2025 13:28
Jan 21, 2025 13:28
महाकुंभ प्रशासन के विपरीत है गीता प्रेस ट्रस्टी का बयान
महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस शिविर में आग शिविर की रसोई से शुरू हुई थी। प्रशासन का दावा है कि रसोई में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण यह हादसा हुआ। उनका यह भी कहना है कि इस घटना पर तुरंत काबू पा लिया गया था। इसके विपरीत, गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका का कहना है कि आग शिविर की बाउंड्री के पीछे से आई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिविर के पीछे के सर्कुलेटिंग एरिया को गलत ढंग से अन्य लोगों को आवंटित कर दिया गया था, जिससे यह घटना हुई।
अमिताभ ठाकुर की उच्चस्तरीय जांच की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ प्रशासन और गीता प्रेस के बयानों में विरोधाभास को स्पष्ट किया जाना चाहिए। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि घटना की सच्चाई सामने आना जरूरी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। उनका मानना है कि सर्कुलेटिंग एरिया के आवंटन में भ्रष्टाचार की जांच करना भी आवश्यक है।
Also Read
21 Jan 2025 05:36 PM
मंडलायुक्त ने बैंकों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के तहत तय लक्ष्यों के अनुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। और पढ़ें