Lucknow News : ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, रॉ मेटेरियल जलकर राख

ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, रॉ मेटेरियल जलकर राख
UPT | ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी भीषण आग।

Jan 19, 2025 19:52

तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित एवरेडी चौराहे पर रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। शेड नंबर तीन में लगी आग ने तेजी से फैलते हुए वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया।

Jan 19, 2025 19:52

Lucknow News : तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित एवरेडी चौराहे पर रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। शेड नंबर तीन में लगी आग ने तेजी से फैलते हुए वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल कर्मियों ने की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। आलमबाग और चौक फायर स्टेशन से कुल तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। फायर स्टेशन आलमबाग के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा की ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में आग लगी थी और भयंकर धुआं निकल रहा था। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाइपलाइन बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।



शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग 
प्रभारी ने बताया की करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस घटना में समय पर की गई कार्रवाई के कारण बड़ी क्षति से बचाव हुआ। वर्कशॉप के जेई गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने के कारण के तौर पर शॉर्ट सर्किट सामने आ रहे हैं। जहां आग लगी थी, वहां रॉ मेटेरियल रखा हुआ था जो पूरा जलकर राख हो गया है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Also Read

दूसरे चरण में आए 6941 आवेदन, 24 जनवरी को  निकाली जाएगी लॉटरी 

19 Jan 2025 09:59 PM

लखनऊ UP RTE Admission 2025-26 : दूसरे चरण में आए 6941 आवेदन, 24 जनवरी को निकाली जाएगी लॉटरी 

आरटीई के दूसरे चरण में 6941 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रदेश भर से सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से किए गए हैं। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन होगा। 28 जनवरी को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। और पढ़ें