नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने धोखाधड़ी के आरोपी एक अधिकारी के साथ उनका रिश्ता जोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उन्होंने इस मामले में राजू गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने ठगी के आरोपी के साथ रिश्ता जोड़ने पर जताई कड़ी आपत्ति : विधानसभा अध्यक्ष से निष्पक्ष जांच की मांग, बताया राजनीतिक साजिश
Dec 07, 2024 15:17
Dec 07, 2024 15:17
उच्चस्तरीय समिति से जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि बिना किसी प्रमाण, बयान या सक्षम अधिकारी की मंजूरी के संवैधानिक पदधारक का नाम एफआईआर में शामिल करना और इसे मीडिया में प्रसारित करना, विधानसभा और उसके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है। माता प्रसाद पाण्डेय ने विधानसभा सचिवालय से एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर मामले की गहन जांच करने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी अपील की है।
ये है पूरा मामला
विधानसभा सचिवालय के पुस्तकालय में समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा को बीते दिनों निलंबित कर दिया गया था। उन पर सचिवालय में टेंडर दिलाने के नाम लाखों की ठगी करने का आरोप है। प्रवेश खुद को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार बताता था। उसने महानगर के गोपालपुरवा निवासी राजू गुप्ता और उसके साले से विधानभवन में लकड़ी के काम कराने का ठेका दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठकी की थी। पीड़ितों ने महानगर थाने में समीक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें माता प्रसाद पाण्डेय का नाम भी शामिल है।
Also Read
14 Jan 2025 08:39 PM
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 14 जनवरी को दो दिवसीय हिंदी राजनीतिक वाद-विवाद प्रतियोगिता तर्क का आगाज हुआ। और पढ़ें