UP News : मीटर रीडर खिला रहे गुल, यूपीपीसीएल को टेबल बिलिंग से रेवेन्यू में हो रहा भारी नुकसान, उपभोक्ता नाराज

मीटर रीडर खिला रहे गुल, यूपीपीसीएल को टेबल बिलिंग से रेवेन्यू में हो रहा भारी नुकसान, उपभोक्ता नाराज
UPT | UPPCL

Nov 23, 2024 20:24

नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन से करोड़ों अरबों का ठेका लेकर बड़े ठेकेदार ज्यादा लाभ कमाने की कोशिश में कम संख्या में मीटर रीडर रखते हैं। उन्हें कम वेतन देकर बड़ा लाभ कमाते हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Nov 23, 2024 20:24

Lucknow News : उपभोक्ता परिषद की तरफ से चलाए जाने वाले साप्ताहिक वेबिनार में शनिवार को प्रदेश के अनेक जनपदों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी बात रखी। उपभोक्ताओं ने कहा कि उनका सबसे ज्यादा उत्पीड़न ओवर बिलिंग और गलत मीटर रीडिंग के चलते हो रहा है, जिसकी वजह से वह चाहकर भी बिजली का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं गलत बिलिंग पर कोई भी रोक नहीं लग रही है। 

बेहद कम वेतन के कारण उपभोक्ताओं के वहां नहीं जा रहे मी​टर री​डर
उपभोक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा अधिकांश जनपदों में उपभोक्ताओं की संख्या के अनुपात में जिनको ठेका दिया गया है, उन्होंने बेहद कम संख्या में मीटर रीडर रखे हैं। इस पर इन्हें नाम मात्र का वेतन दिया जाता है। इसलिए वह उपभोक्ताओं के घरों में जाने के बजाय टेबल रीडिंग करते हैं। हालत ये है कि अनेक जनपदों में तो तीन से चार महीने के बाद ही मीटर रीडर उपभोक्ता की रीडिंग लेने आता है। उपभोक्ताओं ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई।



लाखों उपभोक्ताओं के बीच गिनती के मी​टर रीडर
वेबिनार में विद्युत उपभोक्ता हरेंद्र कुमार, संदीप सिंह, इरफान अहमद, अनुराग माही, सानू कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, घुनु राम वर्मा और विनय चौबे आदि ने अपनी बात रखते हुए कहा जनपदों में ज्यादातर मीटर रीडरों को महज 4000 से 5000 रुपये वेतन दिया जाता है। उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता, जिसकी वजह से वह हमेशा अपने जुगाड़ में रहते हैं और एक ही स्थान पर बैठकर रीडिंग कर दी जाती है। नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन से करोड़ों अरबों का ठेका लेकर बड़े ठेकेदार ज्यादा लाभ कमाने की कोशिश में कम संख्या में मीटर रीडर रखते हैं। उन्हें कम वेतन देकर बड़ा लाभ कमाते हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उपभोक्ता परिषद यूपीपीसीएल प्रबंधन से फिर करेगा शिकायत
वेबिनार में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उपभोक्ताओं ने जिस तरह से मीटर रीडरों की टेबल रीडिंग और गलत रीडिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, वह बेहद गंभीर विषय है। उपभोक्ता परिषद पहले से ही कई बार प्रबंधन के सामने इस मुद्दे को उठाया चुका है। अब एक बार फिर इस पर विस्तृत चर्चा पावर कारपोरेशन प्रबंधन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार जो मीटर रीडिंग का ठेका लेकर कम संख्या में मीटर रीडर रखकर उपभोक्ताओं की गलत रीडिंग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई जाएगी। हर हाल में सही बिलिंग होनी चाहिए और जो भी इस काम में लगाए गए मीटर रीडर हैं, उन्हें भी मिनिमम वेजेस के अनुसार अपनी जीविका चलाने के लिए एक उचित वेतन मिलने का अधिकार है। 

Also Read

50 दिन से लंबित मामले का मात्र 15 मिनट में निस्तारण, एलडीए में बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी

23 Nov 2024 11:19 PM

लखनऊ Lucknow News : 50 दिन से लंबित मामले का मात्र 15 मिनट में निस्तारण, एलडीए में बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में शनिवार को लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे आयोजित किया गया। इस दौरार 106 फाइलों का निस्तारण किया गया। और पढ़ें