लखनऊ विश्वविद्यालय में पुस्तकों का विमोचन : सांसद दिनेश शर्मा बोले- नए शोध प्रोजेक्ट पर काम करें शिक्षक

सांसद दिनेश शर्मा बोले- नए शोध प्रोजेक्ट पर काम करें शिक्षक
UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय में पुस्तकों का विमोचन।

Nov 18, 2024 22:19

वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सोमेश कुमार शुक्ला और अन्य लेखकों द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने अपने छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में विदेशी छात्रों की भागीदारी बढ़ाई जाए।

Nov 18, 2024 22:19

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सोमवार को एक भव्य पुस्तक विमोचन एवं विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया।

शोधकर्ताओं को किया प्रेरित 
वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सोमेश कुमार शुक्ला और अन्य लेखकों द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने अपने छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में विदेशी छात्रों की भागीदारी बढ़ाई जाए। उन्होंने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराने और शिक्षकों को नए शोध प्रोजेक्ट पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।



पुस्तके वर्तमान समय की चुनौतियों के लिए उपयोगी
भारतीय शिक्षा शोध संस्थान के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि प्रो.एस के द्विवेदी ने अपने विचार साझा करते हुए नैतिकता और सामाजिक योगदान की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने नैतिक विकास को ह्यूमन इंटेलिजेंस का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने की। उन्होंने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व बताते हुए विमोचित पुस्तकों को वर्तमान समय की चुनौतियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो. रचना मज्जु, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. अवधेश कुमार सहित विभाग के शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Also Read

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

19 Nov 2024 01:25 AM

लखनऊ Lucknow News :  मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.... और पढ़ें