Lucknow News : वीआईपी रोड पर नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार नर्स को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा

वीआईपी रोड पर नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार नर्स को मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Aug 12, 2024 00:34

हिमांशी वर्मा रविवार शाम फीनिक्स मॉल में शॉपिंग के लिए गई थीं। देर शाम जब वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थीं, तभी गीतापल्ली चौराहे पर बंगला बाजार की तरफ जा रहे नगर निगम के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

Aug 12, 2024 00:34

Lucknow News :  लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नगर निगम के डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में संजय गांधी पीजीआई की एक स्टाफ नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना वीआईपी रोड पर स्थित गीतापल्ली चौराहे के पास हुई, जहां डंपर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया।

राहगीरों ने चालक को पकड़ा  
हादसा रात के वक्त हुआ, जब स्कूटी सवार नर्स हिमांशी वर्मा, जो सीतापुर की रहने वाली हैं, अपनी सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। राहगीरों ने जब डंपर को स्कूटी को घसीटते देखा, तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने अपनी गाड़ियां डंपर के आगे लगाकर उसे रोका और चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंची और डंपर चालक दिनेश पाल को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों की स्थिति गंभीर
घटना के बाद  स्थानीय लोगों ने हिमांशी वर्मा को तुरंत पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार  हादसे में हिमांशी वर्मा के पैर टूट गए हैं और सिर व शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी सहकर्मी को भी चोटें आईं हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि हिमांशी वर्मा रविवार शाम फीनिक्स मॉल में शॉपिंग के लिए गई थीं। देर शाम जब वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थीं, तभी गीतापल्ली चौराहे पर बंगला बाजार की तरफ जा रहे नगर निगम के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर चालक टक्कर के बाद भागने की कोशिश में था, लेकिन राहगीरों ने उसे रोक लिया।

पुलिस की कार्रवाई
इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक मिर्जापुर निवासी दिनेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस बात की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के दौरान कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी। यह हादसा लखनऊ के वीआईपी रोड पर सुरक्षा उपायों और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

कार खरीदने पहुंचा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, जूतों ने खोल दी पोल

7 Sep 2024 03:37 PM

लखनऊ Lucknow Crime : कार खरीदने पहुंचा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, जूतों ने खोल दी पोल

चिनहट पुलिस ने शनिवार को शोरूम में कार खरीदने पहुंचे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बहराइच के रामगांव में रहने वाले सोमिल सिंह (22) के रूप में हुई है। और पढ़ें