नगर निगम के जोन सात में अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम की टीम और ठेला लगाने वालों के बीच विवाद हो गया। टीम इंदिरा नगर में अवैध तरीके से लगे ठेलों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी।
Lucknow News : नगर निगम टीम पर ठेले वालों ने किया हमला, महिला कर्मियों से की बदसलूकी, महापौर ने संभाला मोर्चा
Dec 29, 2024 13:41
Dec 29, 2024 13:41
घटना पर मेयर ने जताई नाराजगी
नगर निगम की टीम पर हमले की सूचना मिलते ही मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौके पहुंचे। इस दौरान मेयर ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मियों और प्रतिनिधियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।
महिला कर्मियों से की मारपीट
घटना के दौरान टीम में शामिल महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। ठेला वाले बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं। मेयर ने मौके पर मौजूद ज्वाइंट सीपी अमित वर्मा से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह धरना देने को मजबूर होंगी।
अवैध निर्माण और बिजली चोरी के आरोप
मेयर ने कहा कि अवैध झुग्गियां बनाकर वहां बिजली चोरी की जा रही है। उन्होंने विद्युत विभाग और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि इन झुग्गियों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। घटना के बाद लखनऊ के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के अभियान को समर्थन दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
Also Read
31 Dec 2024 10:27 PM
ग्राम समाज की जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अभियान चलाया। और पढ़ें