राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 20 नवम्बर को होगी। इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लखनऊ में 20 नवंबर से राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता : आठ राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा, समापन पर लगेगा बॉलीवुड का तड़का
Nov 18, 2024 16:11
Nov 18, 2024 16:11
विजेता टीम को मिलेंगे 51 हजार
आयोजन सचिव सुनील कुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जाएगी। उद्घाटन मैच यूपी और पंजाब के बीच होगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 41 हजार रुपये दिये जायेंगे। मैन आफ द टूर्नामेंट को 10 हजार रुपये और मैन आफ द मैच को 1100 रुपये दिया जाएगा है।
24 नवम्बर को होगा फाइनल
सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में लीग मैचों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमों का चयन किया जायेगा। सेमीफाइनल मैच 23 और 24 नवम्बर को फाइनल मैच खेले जाएंगे।। शाम को पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें अभिनेता शरद मल्होत्रा और गायक व इस साल के इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता मौजूद रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दृष्टिबाधित छात्र-छात्राएं और बॉलीवुड कलाकार प्रस्तुति देंगे।
Also Read
18 Nov 2024 10:50 PM
नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमावत ने बताया कि केजीएमयू में समय-समय पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों, चाहे वे उच्च पदस्थ अधिकारी हों या निचले स्तर के कर्मचारी, सभी के लिए अनिवार्य है। और पढ़ें