उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी हो गया है। इस बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी...
New Year 2025 : बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस बार शिक्षकों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें क्या है खास
Dec 27, 2024 01:58
Dec 27, 2024 01:58
चार दिन दिवाली की खुशियां मानाएंगे शिक्षक
इस पर दिवाली पर अवकाश एक दिन का ही नहीं बल्कि कई दिनों का होगा। 2025 के इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी चार दिन की होगी। शिक्षक इस बार 20 से लेकर 23 अक्टूबर तक दिवाली की खुशियां मानाएंगे। अवकाश सोमवार से शुरू होने की वजह से सही मायने में अवकाश शनिवार की शाम से शुरू हो जाएगा। दिवाली पर कार्यक्षेत्र से घर जाने वाले अध्यापकों को इस लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Death News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर, तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में वर्ष 2025 में कुल 31 दिन अवकाश होंगे। इनमें ग्रीष्मकालीन एवं शीतावकाश शामिल नहीं हैं। परिषद की ओर से गुरुवार को 2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई। पहले के वर्षों की भांति इस बार जारी की गई लिस्ट में 31 दिन ही अवकाश के होंगे। हालांकि, वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा की छुट्टी खत्म कर दी गई है। वहीं, अनंत चतुर्दशी की छुट्टी शामिल की गई है। इनमें से गणतंत्र दिवस के अलावा 06 अप्रैल को रामनवमी और 06 जुलाई को मोहर्रम का अवकाश रविवार को पड़ रहा है। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून व शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच रहेगा। परिषद की ओर से जारी सूची के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच विद्यालय सुबह 8 से दिन में दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। वहीं, एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ऐसे दी श्रद्धांजलि : बोले-देश ने अपना एक सबसे विशिष्ट नेता खो दिया
एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रमुख पर्वों की छुट्टियां फिर से बहाल करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया है कि मौनी अमावस्या, भैयादूज, जमात उल विदा (अलविदा), नाग पंचमी, अनंत चतुर्दशी, पितृ विसर्जन और नवरात्र के पहले दिन की छुट्टी पूर्व में होती थी लेकिन अधिकारियों ने बिना इन पर्वों का महत्व जाने की संबंधित छुट्टियों को रद्द कर दिया। इसके कारण सरकार की छवि सनातन विरोधी बन रही है।
Also Read
27 Dec 2024 04:44 PM
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और कहीं भी मनमाने तरीके पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर नगर निगम कड़ा रुख अपना रहा है। नगर निगम ने शहर भर में स्कूल, मॉल और अन्य कमर्शियल इमारतों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता ल... और पढ़ें