इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज भी उपस्थित रहे...
यूपी के 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा : नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत तीन IPS बने एडीजी
Dec 31, 2024 19:01
Dec 31, 2024 19:01
Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत तीन अफसर एडीजी बनाए गए हैं।@UPGovt #NewYear2025 #IPSPromotion pic.twitter.com/9lp499Swj2
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 31, 2024
तीन IPS अफसर बने एडीजी
बैठक के दौरान 2000 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी ATS प्रमुख नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं। इन अफसरों की कार्यक्षमता और योगदान को देखते हुए उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है। वहीं तीन अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इसमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर का नाम शामिल हैं।
2007 बैच के 12 IPS अफसरों का भी प्रमोशन
इसके अलावा, 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला। इन अफसरों में से कई को महत्वपूर्ण पुलिस विभागीय पदों पर नियुक्त किया गया है, जैसे देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक, कानपुर रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार और मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रताप सिंह। इस प्रमोशन से इन अफसरों को और अधिक जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।
22 को डीआईजी के पद पर किया गया प्रमोट
2011 बैच के एसएसपी अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला है। इन अफसरों में से 22 को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया। मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह सहित अन्य प्रमुख अफसरों को यह पदोन्नति दी गई। वहीं, 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया, जिसमें यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, आशीष तिवारी, अभिषेक यादव और सलमान ताज पाटिल सहित कई अन्य अफसर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- New Year 2025 : इस देश ने सबसे पहले नए साल में रखा कदम, जानें भारत में कितने बजे से स्टार्ट होगा सेलिब्रेशन
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें