कब आएंगे अच्छे दिन : प्रदेश में B.Ed बेरोजगारों की संख्या पहुंचेगी 15 लाख, तीन साल से नहीं हुई कोई भर्ती

प्रदेश में B.Ed बेरोजगारों की संख्या पहुंचेगी 15 लाख, तीन साल से नहीं हुई कोई भर्ती
UPT | Symbolic Image

Nov 04, 2024 15:03

प्रदेश में हर साल सरकारी और निजी कॉलेजों से लगभग दो लाख बीएड की डिग्री धारक बेरोजगार निकलते हैं। पिछले तीन वर्षों में करीब छह लाख नए बीएड बेरोजगार शिक्षा प्रणाली में शामिल हुए हैं...

Nov 04, 2024 15:03

Lucknow News : प्रदेश में हर साल सरकारी और निजी कॉलेजों से लगभग दो लाख बीएड की डिग्री धारक बेरोजगार निकलते हैं। पिछले तीन वर्षों में करीब छह लाख नए बीएड बेरोजगार शिक्षा प्रणाली में शामिल हुए हैं, लेकिन इनकी भर्ती के लिए कोई सूचना नहीं आई है।

लंबित भर्तियों का संकट
इस समय पुरानी लंबित भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके 13.19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। राज्य के राजकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं। लेकिन, भर्ती प्रक्रियाओं में विभिन्न कारणों से रुकावटें आ रही हैं। कहीं समकक्ष अर्हता की स्पष्टता की कमी है तो कहीं संबंधित विभाग ने भर्ती के लिए अधियाचन तक नहीं भेजा है।

टीजीटी-पीजीटी भर्ती की स्थिति
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया ढाई साल पहले, वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। टीजीटी के 3539 पदों के लिए लगभग 8.69 लाख बीएड अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं, प्रवक्ता के 624 पदों के लिए 4.50 लाख परास्नातक अभ्यर्थियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। इस भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को पूरा करना है, लेकिन अब तक परीक्षा की तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है। पिछले वर्ष 2021 में टीजीटी-पीजीटी के 15198 पदों पर भर्ती की गई थी, लेकिन उसके बाद से कोई नई भर्ती नहीं हुई है। इस बीच, अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी के पदों की संख्या बढ़कर 24869 हो गई है, जिसमें पीजीटी के 4384 और टीजीटी के 20496 पद शामिल हैं।

बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि
विज्ञापन वर्ष 2022 की भर्ती पूरी होने के बाद, टीजीटी के लिए आवेदन करने वाले 8.69 लाख बीएड अभ्यर्थियों में से केवल 3539 का चयन होगा, जबकि बाकी 8.65 लाख बेरोजगार रह जाएंगे। इसके अलावा पिछले तीन वर्षों में जिन छह लाख नए अभ्यर्थियों ने बीएड की डिग्री प्राप्त की है। वे भी अगले भर्ती चक्र में शामिल होंगे। इससे बीएड बेरोजगारों की कुल संख्या 15 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

सरकार की अनसुनी
हाल ही में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 24869 पद खाली हैं। इन रिक्त पदों के लिए नई भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग से लेकर शासन तक कई बार ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन बीएड बेरोजगारों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।

राजकीय विद्यालयों में स्थिति
राजकीय विद्यालयों में भी लगभग दस हजार एलटी ग्रेड शिक्षक के पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को डेढ़ साल पहले छह हजार पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मिला था, लेकिन समकक्ष अर्हता स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने इसे वापस कर दिया। इस मुद्दे पर विभाग ने दोबारा कोई अधियाचन नहीं भेजा। बीएड बेरोजगारों को नई भर्ती की प्रतीक्षा करते हुए अब छह साल हो चुके हैं और इस स्थिति ने उनके भविष्य को और भी अनिश्चित बना दिया है। 

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें