देशभर में ईद बड़े धूमधाम से मनाई गई। लखनऊ में गुरुवार को ईद के मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा ...
Eid In UP : नेताओं ने प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया, बोले- सब को हमारी तरफ से ईद मुबारक
Apr 11, 2024 15:12
Apr 11, 2024 15:12
ब्रजेश पाठक ने कहा-मुल्क के डेवलपमेंट के लिए दुआ करें
ईद के मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों को बधाई देते हुए कहा,'ईद के मौके पर पूरे देश, उत्तर प्रदेश की जनता को अपने मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमारी सरकार लगातार सबके कल्याण के लिए काम कर रही है। मुस्लिम भाई बहनों की तरक्की के लिए काम करती है। मोदी जी का मिशन है सबका साथ-सबका विश्वास और सबका विकास। डिप्टी सीएम ने कहा कि ईद के मौके पर बधाइयां देता हूं और आप सब उत्तर प्रदेश के लिए और पूरे मुल्क के डेवलपमेंट के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास में नंबर एक स्थान पर बनाने के लिए दुआ करें।'
अखिलेश बोले-खुशियां बनी रहें, एक दूसरे से गले मिलेंलखनऊ : ऐशबाग ईदगाह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे ऐशबाग ईदगाह, सपा लोकसभा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा मौजूद
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 11, 2024
रिपोर्ट :… pic.twitter.com/TJsAMAViEw
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'आज ईद के मौके पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। यह त्योहार वह है जहां हम एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एक-दूसरे को 'सेवई' बांटते हैं। यह हमारे देश की खूबसूरती है। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे को प्यार की नजर से देखना चाहिए, इसी आशा के साथ मैं आप सभी को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।'ईद मिलकर बनाई जा रही है। यही खुशियां बनी रहीं, एक दूसरे से गले मिले, एक दूसरे की खुशियां बनी रहें।
दानिश अंसारी ने कहा-मुल्क में ऐसे ही खुशहाली का माहौल रहे
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कहा, 'ईद की दिली मुबारकवाद, ये ईद प्यार-मुहब्बत का त्योहार है, एक-दूसरे को गले लगाने का त्योहार है। मोदी और योगी सरकार ने हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा ईमानदारी से काम किया है। मैं मुस्लिम समाज के भाइयों को ईद की दिली मुबारक पेश करता हूं। ईद के मौके पर सभी मुसलमानों ने दुआ मांगी और खुदा का शुक्रिया अदा किया। इस रमजान के पाक माह के बाद ईद का दिन आया। तमाम मुसलमानों ने खुशी जाहिर की है कि एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। नमाजी भाइयों ने मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी है। मुल्क में ऐसे ही खुशहाली का माहौल रहे यही सब ने दुआ मांगी है।'
शिवपाल यादव ने भी दी मुबारकबादBudaun : सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे ईदगाह. वहां पर पहुंच कर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 11, 2024
रिपोर्ट : सुनील मिश्रा#EidMubarak #Eid2024 #अल्लाह_का_इल्म_बाखबर_से_पूछो #ईद_उल_फितर #EidAlFitr2024 #Eidmubarak2024 #Mubarak #Ramadan2024 #Eid_Mubarak #EidUlFitr… pic.twitter.com/BETtxbfmVa
वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बदायूं के ईदगाह पहुंचे। वहां पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। शिवपाल यादव ने कहा, 'ईद खुशी का दिन है। सब को हमारी तरफ से ' ईद मुबारक।'
Also Read
23 Nov 2024 09:34 AM
हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें