लखनऊ की मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
UPT | लखनऊ की मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा।

Nov 29, 2024 14:18

यूपी के संभल जनपद में बीते दिनों मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शुक्रवार को लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर पु​लिस-प्रशासन अलर्ट है।

Nov 29, 2024 14:18

Lucknow News : यूपी के संभल जनपद में बीते दिनों मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शुक्रवार को लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर पु​लिस-प्रशासन अलर्ट है। पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों चौक, नक्खास, सआदतगंज और अमीनाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि जुमा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की जा सके। पुलिसकर्मी इन इलाकों में गश्त कर रहे हैं। ड्रोन से लगातार निगरानी भी की जा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा
संभल में हुई घटना और अजमेर से जुड़ी याचिका ने पुलिस के माथे पर शिकन डाल दी है। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। 



अफवाहों से बचने की अपील
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मस्जिदों के प्रबंधकों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है। लोगों से अपील की गई है कि वह नमाज के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें। मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा गया कि वे लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने की अपील करें। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या हिंसा भड़काने वाली सामग्री को रोका जा सके। 

संभल घटना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट
यूपी पुलिस का कहना है कि संभल में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कोई भी हिंसा या तनाव फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

लखनऊ में हूटिंग को लेकर भिड़े दो पक्ष-भगदड़, आरोपी गिरफ्तार

11 Dec 2024 12:15 PM

लखनऊ पुष्पा 2 के नाइट शो में हंगामा : लखनऊ में हूटिंग को लेकर भिड़े दो पक्ष-भगदड़, आरोपी गिरफ्तार

विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होते ही बाउंसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को हॉल से बाहर निकालने के बाद पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। और पढ़ें