लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर बनाया जा रहा दबाव : अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर करे कार्रवाई

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर करे कार्रवाई
UPT | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

Nov 19, 2024 13:18

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

Nov 19, 2024 13:18

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने एक लाल रंग की पर्ची की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी ये लाल कार्ड बांटकर मतदातों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

शासन-प्रशासन कर रहा पक्षपात 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का गैर-कानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।



सपा ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी

यूपी की रिक्त नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया था। मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। इसमें सपा ने कहा कि बूथ पर पीठासीन अधिकारी के अलावा कोई भी मतदाता का पहचान पत्र चके न करे। सपा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्का उठा कर चेक करना शुरू किया, जिसके बाद वह मतदान किए बिना ही वापस चली गईं। इससे मतदान प्रतिशत भी कम हुआ। चुनाव आयोग सुनिश्चित कि इस बार ऐसा ना हो।

एजेंट को उपलब्ध कराई जाए प्रमाणित कॉपी
सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने कहा कि चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे मतदान के दिन कोई पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की आईडी की जांच न करें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं को डराने-धमकाने का काम किया गया। इसके अलावा नौ सीटों पर वोटिंग खत्म हो जाने के बाद एजेंट को कुल मतदाता के पड़े वोट की जानकारी की प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराई जाए।

कांग्रेस ने किया समर्थन
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखे गए चुनाव आयोग को पत्र का समर्थन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसी के परिचय पत्र और बुर्के को उठाने का पुलिस को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पीठासीन अधिकारी परिचय पत्र और बुर्का उठाकर पहचान करें। पुलिस भाजपा सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है। पारदर्शी चुनाव कराना संविधान के मुताबिक चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।

Also Read

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी

19 Nov 2024 02:44 PM

लखनऊ मेरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चूना छिड़काव-कार्पेट बिछाने पर लगे रोक : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी

ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसके साथ ही माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ आदि भेंट करने की भी परंपरा है। उन्होंने इसे तत्काल समाप्त करते हुए भविष्य में इसके स्थान पर अपने-अपने अस्पतालों व संस्थानों की साफ-सफाई, रखरखाव और मरीजों की सेवा-सुश्रूषा पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके ल... और पढ़ें