पुलिस और सर्विलांस टीम ने चोरी किए गए 101 खोए हुए मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। ये मोबाइल अब उनके स्वामियों को सौंप दिए गए हैं।
चोरी के 15 लाख रुपये के 101 मोबाइल बरामद : रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगातार मिल रही थीं शिकायतें
Dec 13, 2024 16:24
Dec 13, 2024 16:24
पुलिस और सर्विलांस टीम ने सक्रिय रूप से काम करना शुरू किया
रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने इस खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार मोबाइल खोने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए रायबरेली पुलिस और सर्विलांस टीम ने इस मामले में सक्रिय रूप से काम करना शुरू किया। पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल और तकनीकी सहायता से 101 खोए हुए मोबाइलों को बरामद किया।
विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद
बरामद किए गए मोबाइलों में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। इनमें 14 मोबाइल रेडमी कंपनी के, 20 मोबाइल ओप्पो कंपनी के, सैमसंग कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। पुलिस ने इन मोबाइलों को बरामद करने के बाद उनके स्वामियों को बुलाकर सभी पेपर फॉर्मेलिटीज़ पूरी करने के बाद उन्हें वापस सौंप दिया।
खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की मुहिम जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने यह भी कहा कि खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की यह मुहिम जारी रहेगी और इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस लगातार काम करती रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर उनका मोबाइल खो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उनकी बरामदगी में मदद मिल सके। इस सफलता से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, और साथ ही यह भी साबित हुआ है कि रायबरेली पुलिस अपने क्षेत्र में अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े : Ghaziabad News : मेरठ के प्रॉपर्टी डीलर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम की 1000 करोड़ की जमीन, असली मालिक के उड़े होश
Also Read
13 Dec 2024 10:39 PM
लोहिया अस्पताल की नर्स ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह कल्याणपुर स्थित किराये के घर में अकेले रहती थी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें