राहुल गांधी ने पूछा कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की भारी कमी को दूर करने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह जानना चाहा कि स्वीकृत पदों और वर्तमान रिक्तियों की स्थिति क्या है।
राहुल गांधी ने संसद में उठाया रायबरेली एम्स का मुद्दा : केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने दिया जवाब, बताया- 201 में से 106 पद भरे 140 आवासों को मंजूरी
Dec 10, 2024 10:41
Dec 10, 2024 10:41
राहुल गांधी ने उठाया एम्स का मुद्दा
राहुल गांधी ने पूछा कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की भारी कमी को दूर करने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह जानना चाहा कि स्वीकृत पदों और वर्तमान रिक्तियों की स्थिति क्या है। राहुल गांधी ने यह भी सवाल किया कि क्या एम्स रायबरेली द्वारा प्रस्तुत अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, उन्होंने पूछा कि क्या बुनियादी ढांचे की कमी के कारण मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है और अगर ऐसा है तो सरकार इस समस्या को हल करने के लिए क्या कदम उठा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की भर्ती और बुनियादी ढांचे के विकास का काम जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि संकाय पद में 201 स्वीकृत पदों में से 106 पद भरे जा चुके हैं और गैर-संकाय पद में 1425 स्वीकृत पदों में से 905 पद भरे गए हैं। साथ ही भर्ती प्रक्रिया पर उन्होंने बताया कि भर्ती एक सतत प्रक्रिया है। एम्स दिल्ली केंद्रीयकृत नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) और सामान्य भर्ती परीक्षा (CRE) आयोजित करता है, जिससे रिक्त पदों को शीघ्रता से भरा जाता है।
ये भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार
बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयास
प्रतापराव जाधव ने बताया कि एम्स रायबरेली में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं। आवासीय क्वार्टर निर्माण में 84 टाइप-III, 28 टाइप-IV और 28 टाइप-V आवासीय क्वार्टरों के निर्माण के लिए 97.61 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। साथ ही अस्पताल के विस्तार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है।
Also Read
15 Dec 2024 02:05 AM
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर को एक बड़ी दुर्घटना घटी जब उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास पुलिया का स्लैब धंस गया। इस दौरान... और पढ़ें