Raebareli News : पिपरमेंट की टंकी में हुआ ब्लास्ट, एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पिपरमेंट की टंकी में हुआ ब्लास्ट, एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
UPT | घटना स्थल की तस्वीर

Jun 18, 2024 16:17

रायबरेली के पिंडौली गांव में पिपरमेंट की पेराई करते समय टंकी फटने से आसपास काम कर रहे लोग झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।

Jun 18, 2024 16:17

 Raebareli News : रायबरेली में पिपरमेंट की पेराई करते समय टंकी में ब्लास्ट हो गया। टंकी फटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।  मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिंडौली गांव का है। जहां कुलदीप कुमार पुत्र अशर्फी लाल अपने ही गांव के भानु वर्मा पुत्र रामहर्ष के मेंथा टैंक पर अपनी पिपरमेंट की पेराई कर रहा था। तभी अचानक मेंथा टैंक फट गया। जिससे उसके पास बैठी उसकी मां शर्मा देवी और उसका भाई विपिन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला की हालत गंभीर
मौके पर मौजूद पिंडौली गांव निवासी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि मेंथा की पेराई के दौरान टैंक में अचानक हुए धमाके से टैंक मालिक भानु का पैर फ्रैक्चर हो गया। साथ ही पेराई कर रहे कुलदीप का परिवार भी गंभीर रूप से झुलस गया। उन्हें निजी वाहन की मदद से लखनऊ ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें