डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव में सोमवार सुबह 60 वर्षीय वृद्ध का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सामान बिखरा हुआ था। परिजनों ने लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
घर के अंदर मिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई का शव : परिजनों ने लूट के बाद हत्या करने की बात कही, पुलिस बल मौके पर पहुंचा
Dec 10, 2024 01:00
Dec 10, 2024 01:00
हत्या का खुलासा जल्द नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
घटना सुबह की है, जब डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव के एक घर में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरस्वां जितेंद्र पटेल ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास उन्हें जानकारी मिली कि घर पर मर्डर हुआ है। जब वह मौके पर आये तो यहां लोगों की भीड़ जमा थी। उनके बड़े भाई उमाशंकर साहू (60 ) की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। घर का बक्सा खुला था। सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर में लूटपाट की गई है। पुलिस से वह मांग करते हैं कि इस हत्या का खुलासा जल्द से जल्द करे। नहीं तो हम आंदोलन भी करेंगे।
हम किसी पर शक नहीं कर रहे, लेकिन शराब का ठेका हटाया जाए
ग्राम प्रधान ने बताया कि हम किसी पर शक तो नहीं कर रहे हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार यहां पर बना हुआ ठेका है। हमने कई बार प्रयास किया की यह यह यहां से हट जाए। यहां तरह-तरह के लोग शराब पीने आते रहते हैं। रात में शराब पीकर यहां हंगामा भी करते हैं। कई बार इसकी शिकायत हमने प्रशासन से की कि इसे हटा दिया जाए। इस अपराध के पीछे ठेके का होना भी एक कारण है। बगल में स्कूल है। छोटे बच्चे भी यहां आते जाते हैं। यही पुलिया पर बैठकर लोग शराब पीते हैं आए छींटाकसी भी करते हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर आज पहली बार उतरेगा विमान : दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत
Also Read
14 Dec 2024 10:05 PM
ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें