रायबरेली के जिला जेल में वन जेल वन प्रोडक्ट के अंतर्गत माटी कला से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश कारागार के संयुक्त स्टॉल पर प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह एवं जेलर...
Raebareli News : महाकुंभ जाएंगे जेल में बने माटी कला के उत्पाद, जानें प्रोडक्ट की खासियत...
Jan 06, 2025 15:18
Jan 06, 2025 15:18
जानें क्या हैं प्रोडक्ट
जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में रायबरेली जेल में बने माटी कला प्रोडक्ट के रिस्पांस को देखते हुए कई चरणों में माटी कला के प्रोडक्ट्स महाकुंभ में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि भेजे जाने वाले प्रोडक्ट में गणेश, लक्ष्मी जी की मूर्ति, हैंगिंग लालटेन, हंस का जोड़ा, घोड़ा गाड़ी, फ्लावर, करवा, बुद्ध की मूर्ति, दीये, गमले, रंग-बिरंगे दीये सहित अनेक प्रोडक्ट हैं।
एक से लेकर 500 रुपये तक के उत्पाद
गौरतलब है कि जेल में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ओडीओपी) के तहत मिट्टी की कई आकृतियां बनाई गईं थीं। इसके तहत कैदियों के साथ मिलकर कई डिजाइन के मिट्टी के दीये और फूल बनाते हैं। इसके तहत लालटेन और कई उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इस तरह करीब 30 तरह के उत्पाद हैं। जेल के बाहर दुकान लगाई गई है। इस दुकान पर एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं। इस अभियान के तहत स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। ये सभी वस्तुएं कैदियों द्वारा बनाई जा रहीं हैं।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें