रायबरेली रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर विवाद सामने आया है, जिसमें मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार पर तत्काल टिकटों के लिए नियमों का उल्लंघन कर अनधिकृत तरीके से टिकट जारी करने का आरोप लगाया है। यह आरोप एक आंतरिक विवाद को जन्म दे रहे हैं, जिसके बाद रेलवे विभाग इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।
आरोपों के घेरे में रायबरेली स्टेशन अधीक्षक : मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ने लगाया नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
Dec 13, 2024 10:57
Dec 13, 2024 10:57
अनधिकृत दबाव और धमकी
इसके अलावा राजेंद्र कुमार पांडे ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने जबरदस्ती उनके ऊपर दबाव डाला और तत्काल टिकट जारी करने के लिए उन्हें धमकी दी। पांडे का कहना है कि जब सीआरएस रमेश यादव अचानक बीमार हो गए, तब पूरे कार्यभार का जिम्मा उन्हें ही सौंपा गया। इस स्थिति में, स्टेशन अधीक्षक ने पांडे से लगातार तत्काल टिकट जारी करने का दबाव बनाया। पांडे ने यह भी बताया कि स्टेशन अधीक्षक उन्हें गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए जनपरिवाद की धमकी भी देते थे। इसके चलते पांडे ने मांग की कि इस मामले में स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
स्टेशन अधीक्षक का जवाब
इस मामले में स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार का कहना है कि मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार पांडे पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र कुमार पांडे कभी समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं आते और जब तत्काल रिजर्वेशन का समय होता है, तो वह दो खिड़कियों को खोलने के बजाय एक ही खिड़की पर काम करते हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। रवि रंजन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि पांडे ने इस पूरे मामले की जानकारी पहले मीडिया को दी, जबकि वह पहले ही उन्हें कार्रवाई करने के नोटिस भेज चुके थे। उनका कहना है कि इस प्रकरण में जो भी अनुशासनहीनता होगी, उसके लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी और उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
Also Read
14 Dec 2024 10:05 PM
ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें