रायबरेली में स्वर्गीय कमला सिंह की याद में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ। किला बाजार स्थित एनआईसी खेल मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में आयत टीम ने आरके स्पोर्टिंग क्लब को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
रायबरेली में क्रिकेट टूर्नामेंट : कमला सिंह की स्मृति में हुआ था आयोजित, आयत टीम ने जीती विजेता ट्रॉफी
Dec 11, 2024 17:22
Dec 11, 2024 17:22
समापन मैच आयत टीम और आरके स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ
पूनम सिंह ने बताया कि उनकी स्वर्गीय माता कमला सिंह जी की स्मृति में एनआईसी मैदान में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मंगलवार को टूर्नामेंट का समापन मैच आयत टीम और आरके स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयत टीम ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के शरीर के साथ-साथ मन को भी शक्ति देते हैं। खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। यहां बड़ी संख्या में बच्चे आए थे। इससे साबित होता है कि क्रिकेट कितना लोकप्रिय है। आज के आयोजन के लिए मान और चांद भाई को मेरी शुभकामनाएं। वे ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करते रहते हैं। मैं कई बार उनके टूर्नामेंट में आ चुकी हूं। यह यहां के युवा खिलाड़ियों के लिए एक माध्यम बन गया है।
रायबरेली में खेल मैदानों की कमी
पूनम सिंह ने कहा कि मुझे भी खेल से लगाव है। मेरे दोनों भाई भी क्रिकेट खेला करते थे। हम गांव में इस खेल को देखा करते थे। घर के बाहर मैं अपने भाइयों को क्रिकेट खेलते देखा करती थी।। उसका असर आज भी है। रायबरेली में खेल प्रतिभाओं के लिए कोई मैदान नहीं है। लेकिन नगर पालिका को खेल मैदान की सफाई करवाते रहना चाहिए। यदि खेल व खेल मैदान की तरफ जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जाए तो इनमें से कोई आरपी सिंह की तरह जिले का नाम देश मे रोशन कर सकता है।
Also Read
12 Dec 2024 09:58 AM
पिछली व्यवस्था में सील खोलने की जिम्मेदारी समिति पर थी। विहित प्राधिकारी के आदेश के बावजूद, समिति की रिपोर्ट आने तक सील नहीं खोली जाती थी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने समीक्षा के दौरान पाया कि यह देरी निर्माणकर्ताओं के लिए असुविधाजनक हो रही है। और पढ़ें