एक आम आदमी जब जिला अस्पताल में उपचार के लिए आता है, तो उसकी उम्मीद होती है कि यहां उसे सस्ते और उचित उपचार की सुविधा मिलेगी।
Raebareli News : जिला अस्पताल के डॉक्टर पर महंगे इलाज के लिए मजबूर करने का आरोप, पीड़ित पहुंचा डीएम के पास
Aug 10, 2024 01:11
Aug 10, 2024 01:11
यह है पूरा मामला
पीड़ित राममोहन, जो कि पकरा थाना भदोखर का निवासी है, ने बताया कि वह कान के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था। उसकी उम्मीद थी कि सरकारी अस्पताल में उसे उचित उपचार मिलेगा। लेकिन, डॉक्टर शिवकुमार ने इलाज करने के बजाय उसे अपना विजिटिंग कार्ड थमाया और एक निजी अस्पताल, गंगाराम हॉस्पिटल, जाने का सुझाव दिया। डॉक्टर ने बताया कि राममोहन की कान की नसें सूख गई हैं और इस समस्या का इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं है।
डॉक्टर ने ऐसे लिए रुपये
राममोहन ने डॉक्टर की बातों पर विश्वास करते हुए गंगाराम हॉस्पिटल का रुख किया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे भारी भरकम बिलों का सामना करना पड़ा। पहले तो उससे फीस के नाम पर 500 रुपये वसूले गए, फिर जांच के नाम पर 1100 रुपये का अतिरिक्त खर्च करवा दिया गया। इसके बाद, दवा के लिए 6000 रुपये का बिल थमाया गया। राममोहन ने बताया कि गंगाराम हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर उससे लगभग 10,000 से 15,000 रुपये वसूल लिए गए और अब यह बताया जा रहा है कि कान के ऑपरेशन के लिए उसे करीब 40,000 रुपये और खर्च करने होंगे।
डॉक्टर पर महंगे इलाज के लिए मजबूर करने का आरोप
इस पूरी घटना के बाद राममोहन को महसूस हुआ कि उसे ठगा गया है। न केवल उसकी आर्थिक स्थिति पर भारी बोझ डाला गया, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी परेशान किया गया। न्याय की गुहार लगाने के लिए राममोहन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई। राममोहन का कहना है कि उसने उम्मीद के साथ जिला अधिकारी से न्याय की मांग की है, लेकिन वह सोचता है कि अगर यहाँ से भी उसे न्याय नहीं मिला, तो वह और कहां जाएगा। क्या इस समस्या को सुनने के लिए कोई उच्च अधिकारी है जो उसकी मदद कर सके?
Also Read
18 Dec 2024 10:11 AM
कोहरे और सर्दी के चलते यातायात बाधित हो रहा है। खासकर सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। आम जनता को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। और पढ़ें