Raebareli News : छंटनी के खिलाफ बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की चेतावनी, फैसला वापस नहीं तो...

छंटनी के खिलाफ बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की चेतावनी, फैसला वापस नहीं तो...
UPT | बैठक की जानकारी देते जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह।

Jan 06, 2025 17:11

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ की बैठक रायबरेली जनपद के खीरों में हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की हो रही छंटनी पर विस्तार से चर्चा की...

Jan 06, 2025 17:11

Raebareli News : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ की बैठक रायबरेली जनपद के खीरों में हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की हो रही छंटनी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की छंटनी की गई तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।

आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा पावर कॉरपोरेशन के नियमों का उल्लंघन किया गया है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा जिन 33 व 11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश निर्गत किया गया है। उन उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के साथ कर्मचारियों को तैनात करने का अनुबन्ध किया गया है। इससे एक तरफ पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं, शेष बचे कर्मचारियों पर कार्य का अधिक भार पड़ने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी तथा विभाग का कार्य भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति या औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी बिजली प्रबन्धन की होगी।

Also Read

सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक, गेट पर विभागाध्यक्ष रखेंगे निगरानी

7 Jan 2025 11:09 PM

लखनऊ Lucknow News : सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक, गेट पर विभागाध्यक्ष रखेंगे निगरानी

सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें