Raebareli News : तिलक से लौट रहे पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में पसरा मातम

तिलक से लौट रहे पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में पसरा मातम
UPT | अस्पताल में उपस्थित मृतकों के परिजन

Mar 06, 2024 10:12

जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मोटर साइकिल से घर को लौट रहे पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है एक तेज...

Mar 06, 2024 10:12

Raebareli News : जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मोटर साइकिल से घर को लौट रहे पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दोनों लोग तिलक समारोह से घर को लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव करीना निवासी 60 वर्षीय महेश यादव अपने बेटे 30 वर्षीय अनिल कुमार के साथ बछरावां में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। रात को पिता पुत्र घर लौट रहे थे। वे जैसे ही शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव के पास पहुंचे, उनकी मोटर साइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता पुत्र की ठौर मौत हो गई। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना की सूचना से परिवार में मातम का माहौल है।

Also Read

अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

6 Jan 2025 10:32 PM

लखीमपुर खीरी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत! : अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें