जिला कारागार में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आवाह्न पर "गीता जयंती" का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Raebareli News : जिला कारागार में गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन, बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
Dec 11, 2024 21:34
Dec 11, 2024 21:34
बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
इस आयोजन का संचालन "जीओ गीता" के स्थानीय संयोजक और समाजसेवी रामभोले, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि, और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रवि प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में स्नेह, सद्भाव, व्यक्तित्व निर्माण, गीता उपासना के माध्यम से संस्कारिता और सकारात्मक सोच का विकास करना था। कार्यक्रम में "वसुधैव कुटुंबकम" की भारतीय दिव्यता को साकार करते हुए श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण और व्याख्या की गई।कार्यक्रम में जेल के सैकड़ों बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और "गीता पढ़ो-पढ़ाओ गीता, जन-जन तक पहुंचाओ गीता" के सामूहिक उद्घोष के साथ इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि ने वितरित किए प्रमाण पत्र
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सचिव अनुपम शौर्य ने कारागार में बंदियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने वर्मीकंपोस्ट, डेयरी फार्मिंग, और अगरबत्ती एवं धूपबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण पूरा कर चुके बंदियों को बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र वितरित किए।
ये सभी रहे उपस्थित
इस दौरान जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, उपकारापाल धर्मपाल सिंह, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, अंकित गौतम, कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
Also Read
12 Dec 2024 09:58 AM
पिछली व्यवस्था में सील खोलने की जिम्मेदारी समिति पर थी। विहित प्राधिकारी के आदेश के बावजूद, समिति की रिपोर्ट आने तक सील नहीं खोली जाती थी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने समीक्षा के दौरान पाया कि यह देरी निर्माणकर्ताओं के लिए असुविधाजनक हो रही है। और पढ़ें